Chocolate Day 2024 Wishes: चॉकलेट देने से पहले इन मैसेजेस से करें अपने पार्टनर को विश, बन जाएगा उनका दिन
वैलेंटाइन्स वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है. चॉकलेट न केवल कुछ मिनटों में आपके मूड को बदल देती है, बल्कि इससे स्वास्थ्य के कई तरीकों में भी लाभ होता है.
![Chocolate Day 2024 Wishes: चॉकलेट देने से पहले इन मैसेजेस से करें अपने पार्टनर को विश, बन जाएगा उनका दिन Happy Chocolate Day 2024 Wishes Messages Images Greeting quotes Facebook WhatsApp Status Chocolate Day 2024 Wishes: चॉकलेट देने से पहले इन मैसेजेस से करें अपने पार्टनर को विश, बन जाएगा उनका दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/b76b338d8a4b158fd48dc4a308777b181707390150823905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैलेंटाइन्स वीक का तीसरा दिन है चॉकलेट डे और इसे हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है. चॉकलेट हर त्योहार के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है और लोग इसे अपने पार्टनर और दोस्तों को गिफ्ट में देते हैं. चॉकलेट हमेशा मूड को हल्का करने और आपको खुश करने में मदद करता है. आइए जानते हैं इस चॉकलेट डे को आप क्या मैजेस भेजकर अपने पार्टनर के चॉकलेट डे को और भी खास बना सकते हैं.
यदि आप वेलेंटाइन डे में विश्वास करते हैं, तो आपको वेलेंटाइन वीक में विश्वास करना चाहिए , यदि आप जीवन में विश्वास करते हैं, तो आपको दिल की धड़कनों में विश्वास करना चाहिए, यदि आप प्यार में विश्वास करते हैं, तो आपको मुझ पर विश्वास करना चाहिए.
हैप्पी चॉकलेट डे
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
हैप्पी चॉकलेट डे
सनम लाया है तेरा लिए यह मीठा प्यार,
इस जीवन में है इस प्यार की मिठास,
चॉकलेट डे पर प्यार का इजहार
हैप्पी चॉकलेट डे
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह
हवाओ में भी घुला प्यार की मिठास है
हैप्पी चॉकलेट डे
तेरे नाम को होठों पे सजाया है
तेरी रुह को दिल में बसाया है
दुनिया ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
तुम्हें दिल में बसाया है.
हैप्पी चॉकलेट डे
प्यार का त्योहार है आया
संग अपने खुशियां लाया
आओ मिल कर मनाए इसे
कोई भी रंग न रहे फीका
पर सबसे पहले कर लो मुंह मीठा
हैप्पी चॉकलेट डे
पानी की बूंदे फूलों में जा रही है,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक खूबसूरत सी सुबह चॉकलेट के साथ आपको जगा रही हैं.
हैप्पी चॉकलेट डे डियर
ये भी पढ़ें : Chocolate Day 2024: आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को सिर्फ दे रहें हैं चॉकलेट? पार्लर में करवाएं चॉकलेट फेशियल, दिन बन जाएगा खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)