वेलेंटाइन वीक में जितना जरूरी रोज डे और प्रपोज डे होते हैं उतना ही जरूरी चॉकलेट डे भी होता है. क्योंकि जब प्रपोज कर दिया जाता है तो जरूरत महसूस होती है एक दूसरे को अच्छे ढंग से समझने की और एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करने की और ऐसा करने के लिए चॉकलेट से बेहतर जरिया क्या हो सकता है. चॉकलेट की मिठास के साथ शुरू की गई बात जिंदगी भर के लिए अच्छी साबित होती है. वहीं चॉकलेट के साथ अगर आप अपने पार्टनर के सामने शायरी भी कर दें तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. चलिए हम आपको बता रहें हैं चॉकलेट डे के लिए स्पेशल शायरी जिन्हें सुनाकर आप अपने स्पेशल वन को इंप्रेस कर सकते हैं.


चॉकलेड डे शायरी 2021


1-बिन पुकारे हमें साथ पाओगे


करो वादा की दोस्ती हमेशा निभाओगे


मतलब ये नहीं की रोज हमें याद करना


बस उस वक्त याद रखना


जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे.



2- जिंदगी की किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं


कुछ अपने तो कुछ बेगाने होते हैं


प्यार से संवर जाती है जिंदगी


जब रिश्तों में चॉकलेट की तरह मिठास होती है.



3- कुछ मीठा हो जाये, कुछ प्यार हो जाये,


मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये,


दिन है चॉकलेट डे का,


तो चलो आज कुछ मीठा हो जाये.



4- बातें मुलाकातें ये छोटी सी भेंट है


मिलन का बहाना ये चॉकलेट है,


हर पल मेरा बस तेरे लिए है,


जोड़ी तेरी मेरी देखो परफेक्ट है.



5- पसंद का तेरी मैंने पूरा ख्याल रखा है


चॉकलेट का डब्बा हाथों में संभाल कर रखा है,


मुस्कुरा भी दे इश्क का आगाज,


तेरे कदमों में दिल सीने से निकाल रखा है.



6- तुम्हारे सिवाय कोई अच्छा नहीं लगता है


तुम मेरी बचपन की फेवरेट चॉकलेट जैसी हो,


तुम्हारे सिवा मैं किसी को चॉकलेट भी ना दूं,


दिल तो बहुत दूर की बात है



7- चॉकलेट में है दिल की बात,


इस चॉकलेट में है तेरा इकरार,


अब नहीं होता मुझसे और इंतजार,


ये लो चॉकलेट एंड हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट



8- हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,


जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,


यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,


न खुद रहो उदास न दूसरों को रहने दो.


ये भी पढे़ं


Propose Day 2021: आज अपने स्पेशल वन को करने जा रहे हैं प्रपोज तो ये गलतियां बिल्कुल न करें


Happy Chocolate Day 2021: 9 फरवरी को है चॉकलेट डे, जानें जिंदगी में प्यार की मिठास घोलने वाले इस दिन का इतिहास