Happy Christmas 2021 Unique Traditions of Christmas: क्रिसमस के त्योहार (Christmas 2021) में अब कुछ ही दिन बचे हैं. दुनियाभर में लोग क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) के मोड में आ चुके हैं. लेकिन, आपको बता दें कि दुनियाभर के अलग-अलग देशों में यह त्योहार अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है. क्रिसमस डे को मनाने की हर देश और प्रांत की अलग-अलग मान्यता है. तो चलिए आज हम आपको दुनियाभर में क्रिसमस मनाने के है अलग-अलग परंपरा (Christmas Celebration Tradition) के बारे में बताने वाले है. जानते हैं क्रिसमस डे के यूनिक ट्रेडिशन (Unique Tradition) के बारे में.
ऑस्ट्रिया
क्रिसमस के खास मौके पर क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) सजाने के एक बेहद खास परंपरा है. इस दिन सुनहरे बाल वाले लड़के ही क्रिसमस ट्री सजाते है. इस परंपरा को क्राइस्ट काइंड (Christkind) कहा जाता है. ऑस्ट्रिया में यह मान्यता है कि यह नवजात बच्चे प्रभु यीशु का ही प्रतीक है. इसके साथ ही यहां के लोगों के बीच क्रिसमस डेविल की भी मान्यता है जो शरारती बच्चों को मारता है.
अर्जेंटीना
अर्जेंटीना में क्रिसमस के खास मौके पर लोग शाम को पेपर की लालटेन (Lamps) जलाकर आसमान की तरफ छोड़ते है. इन्हें पैराशूट बैलून (Parachute Balloon) कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि अपनी कोई इच्छा लिखकर आसमान में क्रिसमस के दिन छोड़ने से प्रभु सारी इच्छाएं पूरी करते हैं. रात में छोड़े गए पैराशूट बैलून बेहद खूबसूरत नजर आते हैं.
इंग्लैंड
क्रिसमस के खास त्योहार में बच्चों की भागीदारी सबसे ज्यादा होता है. क्रिसमस डे के खास मौके पर इंग्लैंड में एक बेहद अनोखी परंपरा मनाई जाती है. इस दिन शरारती बच्चों को स्टॉकिंग्स में मिठाई की जगह कोयले गिफ्ट के रूप में दिए जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया
आपको बता दें कि पूरी दुनिया में ऑस्ट्रेलिया इकलौता देश है जहां क्रिसमस गर्मियों के मौसम में मनाई जाती है. बाकि दुनिया में सेंटा (Santa Claus) लाल रंग के फर वाले वुलन कपड़ों में रेंडियर में आता है. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में सेंटा गर्मियों के कपड़ों में आता है. यहां यह माना जाता है कि सेंटा अपने पारंपरिक कपड़ों के बजाए 6 कंगारू पर आता है. यहां लोग गर्मियों के कपड़ों में ही क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं.
वेनेजुएला
वेनेजुएला में क्रिसमस बेहद अलग और खास ढंग से मनाया जाता है. वेनेजुएला में क्रिसमस डे के खास दिन वेनेजुएला की राजधानी काराकास में लोग चर्च रोलर स्केट्स (Skating) से पहुंचते हैं. लोगों के जाने के लिए 24 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद सड़क पर गाड़ी चलाना मना होता है. लोग इसके बाद 25 दिसंबर की रात 12 बचे प्रभु यीशु के जन्म के समय स्केटिंग करते हुए चर्च पहुंचते हैं.
ग्रीस
ग्रीस का क्रिसमस बेहद अलग और खास ढंग से मनाया जाता है. ग्रीस के लोग ऐसा मानते हैं कि कालीकंतजरोइ नाम का दुष्ट शैतान 25 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच धरती पर आ जाता है. इन दिनों में लोग क्रॉस और होली बेसिल को पवित्र पानी (Holy Water) से साफ करके इस पानी को घर के हर कोने में छिड़कते हैं. इसे घर में शुद्धता और सफाई होती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.