हमारे जीवन में माता-पिता की भूमिका सबसे अहम होती है. मां तो हमेशा अपने प्यार को दर्शा देती है, लेकिन ऊपर से सख्त रहने वाले पिता बहुत कम ही मौकों पर अपना प्यार दिखाते हैं. पिता हम सभी के लिए नारियल की तरह होते हैं, जो ऊपर से सख्त और अंदर से काफी नर्म होते हैं. पिता हमारे भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अपने सपनों और ख्वाहिशों को भी भूल जाते हैं. पिता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए हर साल दुनिया में फादर्स डे मनाया जाता है. इस बार फादर्स डे आज मनाया जा रहा है.
फादर्स डे को हर कोई इसे अलग-अलग तरीके से मनाता है. कोई फादर्स डे मौके पर अपने पिता के साथ केक काटता है तो कई लोग इस दिन अपने पिता को कोई खास उपहार देकर इस दिन को यादगार बनाते हैं. पर मौके पर खास ग्रीटिंग, इमेज और मैसेज भेजकर सम्मान प्रकट किया जा सकता है.
है समाज का नियम भी ऐसा कि पिता सदा गम्भीर रहे,
मन में भाव छुपे हो लाखों, लेकिन आंखो से न नीर बहे. करे बात भी रूखी-सूखी,
बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, लेकिन अलग तस्वीर रहे.
हैप्पी फादर्स डे
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन 'पापा' के प्यार में असर बहुत है.
हैप्पी फादर्स डे
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.
हैप्पी फादर्स डे
यह भी पढ़ें-
इतनी बड़ी हो गई है 'सोनपरी' की 'फ्रूटी', 21 साल बाद पहचान पाना है मुश्किल