Happy Fathers Day 2021 Wishes: फादर्स डे पर इन कोट्स और मैसेज से अपने पिता को दें शुभकामनाएं
Happy Fathers Day 2021 Wishes Images: किसी भी व्यक्ति के जीवन में पिता की अहम भूमिका होती है. पिता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए हर साल ‘फादर्स डे’ मनाया जाता है. इस बार भारत में यह 20 जून को मनाया जाएगा. फादर्स डे पर मौके पर खास मैसेज, कोट्स और इमेज भेजकर सम्मान प्रकट किया जा सकता है.
![Happy Fathers Day 2021 Wishes: फादर्स डे पर इन कोट्स और मैसेज से अपने पिता को दें शुभकामनाएं Happy Fathers Day 2021 Wishes Fathers Day Messages Quotes Fathers Day GIF Images HD Photos to share with your dad Happy Fathers Day 2021 Wishes: फादर्स डे पर इन कोट्स और मैसेज से अपने पिता को दें शुभकामनाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/19/4fd9cb7b812a212d32328141cda3adb3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर व्यक्ति के जीवन में माता-पिता की भूमिका सबसे अहम होती है. माता-पिता का बच्चों के पालन-पोषण से जिंदगी संवारने, उसको हर मोड़ पर संभालने और मुश्किल में सहारा देने वाला रिश्ता होता है. एक पिता अपने बच्चों और परिवार की खुशहाली के लिए खूह मेहनत करता है. पिता के प्रति आभार प्रकट करने के लिए हर साल ‘फादर्स डे’ सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार भारत में यह 20 जून को मनाया जाएगा.
फादर्स डे पर मौके पर इन खास मैसेज, कोट्स और इमेज भेजकर आप सम्मान प्रकट कर सकते हैं.
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिंदगी में पिता का होना ज़रूरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है.
हैप्पी फादर्स डे
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेते हैं, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.
हैप्पी फादर्स डे
खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है.
हैप्पी फादर्स डे
बेमतलब सी दुनिया में वो हमारी शान हैं,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है.
हैप्पी फादर्स डे
जलती घूप में वो आरामदायक छांव है
मेले में कंधों पर लेकर चले वाल पांव है,
मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है
हैप्पी फादर्स डे
पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार, खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है, इस बार मेरे पापा को मिले खुशियां अपार.
हैप्पी फादर्स डे
यह भी पढ़ें
Corona Cases: 74 दिनों बाद कोरोना एक्टिव मामले सबसे कम, 24 घंटे में 1647 संक्रमितों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)