Friendship Day 2021 Shayari: दोस्ती का रिश्ता हर इंसान के दिल के बहुत करीब होता है. ये एक ऐसा रिश्ता माना जाता है जिसमें किसी तरह का कोई मिलावटी इरादा नहीं होता. इस रिश्ते को साफ दिल से निभाया जाता है. इसी दोस्ती के रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए हर साल अगस्त के महीने में पहले रविरार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2021 के तौर पर मनाया जाता है.


इस दिन दोस्त एक दूसरे को लेकर अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हैं. साथ ही एक दूसरे के साथ वक्त गुजार कर, तोहफे देकर, जश्न मनाकर फ्रेंडशिप डे 2021 को मनाते हैं. ऐसे में आप भी इस दिन अपने खास दोस्त को शेर के जरिए इस दिन की फ्रेंडशिप डे 2021 शुभकामनाएं दे सकते हैं. 


ये फ्रेंडशिप डे शायरी 2021 भेजकर आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे विश 2021 कर सकते हैं



दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त 
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से 


हफ़ीज़ होशियारपुरी


दोस्ती ख़्वाब है और ख़्वाब की ता'बीर भी है 
रिश्ता-ए-इश्क़ भी है याद की ज़ंजीर भी है 
अज्ञात


मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे
ये मुतालबा है हक़ का कोई इल्तिजा नहीं है
शकील बदायुनी


दोस्ती क्या है फ़क़त दोस्त समझ सकता है
जिस ने मतलब से किया याद नहीं समझेगा


 अज्ञात


अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर 
चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए 
अहमद फ़राज़


तलाश-ए-दोस्त को इक उम्र चाहिए ऐ दोस्त
कि एक उम्र तिरा इंतिज़ार हम ने किया
हफ़ीज़ होशियारपुरी


फ्रेंडशिप डे का क्या है महत्व
ये ऐसा रिश्ता माना जाता है कि अगर दोस्ती गहरी और सच्ची हो तो वो इमानदारी के साथ निभाई जाती है. दोस्तों की जिंदगी में ये दिन काफी खास होता है. दोस्त हर तरीके से एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते दिखाई देते हैं. 



दोस्त की मौत से एक शख्स ने की थी आत्महत्या
इतिहास के मुताबिक, फ्रेंडशिप डे की शुरुआत सन्न 1935 में अमेरिका में हुई थी. बताया जाता है कि अगस्त महीने में पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक शख्स को मार दिया था. शख्स की मौत से उसका दोस्त सदमे में चला गया और उसने इस गम में आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मानाने का फैसला लिया.