Happy Friendship Day 2022: तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना...याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना... जी हां दोस्ती का रिश्ता ही कुछ ऐसा होता है, जिसे लोग मरते दम तक याद करते हैं. वैसे तो रिश्ते खून से बनते हैं, लेकिन दोस्ती का रिश्ता दिलो जान से बनता है. बचपन से लेकर बुढ़ापे तक दोस्ती और उनकी हर कहानी लोगों को जुबानी याद रहती है. एक सच्चे दोस्त को देखकर आंखों में जो चमक, दिल में खुशी, हंसी के ठहाके और अपने बचपन से लेकर जवानी तक के सभी दिन याद आ जाते हैं. इसीलिए सारे रिश्तों से अनमोल होता है दोस्ती का रिश्ता. अगस्त के पहले रविवार को यानि 7 अगस्त 2022 को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. आप भी अपने दोस्त को ये प्यार भरे संदेश भेजकर अपनी दोस्ती को यादगार बनाएं.
1- आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूं मैं
जैसे हर शय में किसी शय की कमी पाता हूं मैं.
जिगर मुरादाबादी
2- जो कहे सच्चे मन से अपना दोस्त, ऐसा एक दोस्त चाहिए!
हमें तो ना ज़मीन, ना सितारे, ना चांद, ना रात चाहिए.
गालिब
3- किस-किस तरह से मुझको न रुसवा किया गया
दुश्मन-दोस्त सभी कहते हैं , बदला नहीं हूं मैं.
शहरयार
4- ज़िंदगी के उदास लम्हों में
बेवफ़ा दोस्त याद आते हैं
अज्ञात
5- दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से।
हफ़ीज़ होशियारपुरी
6- हम को यारों ने याद भी न रखा
'जौन' यारों के यार थे हम तो
जौन एलिया
7- तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे
8- ज़िंदगी हर पल कुछ खास नहीं होती
फूलों की खुश बू हमेशा पास नहीं होती
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफ़ाक नहीं होती
9- बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको
10- कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी
एक मैं हूँ और एक सच्ची दोस्ती तेरी
ये भी पढ़ें: Friendship Day 2022 in India: अगस्त के पहले रविवार को क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे? जानें इसके पीछे की रोचक कहानी