भारत का स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, हर भारतीय के लिए गर्व और खुशी का दिन है. इस दिन देशभर में तिरंगा फहराया जाता है, देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं, और लोग एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को इस खास दिन पर बधाई देना चाहते हैं, तो आप कुछ बेहतरीन इमेजेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
"स्वतंत्रता की कीमत हमेशा सतर्कता है. वंदे मातरम!"
"हम आज़ाद हैं, क्योंकि हम एक हैं. देशभक्ति के रंग में रंग जाएं, जय हिंद!"
"वतन के लिए जीना और वतन के लिए मरना, यही हमारा सपना है."
"देशभक्ति वह जज़्बा है, जो हमें एकता के सूत्र में बांधता है."
"देशभक्तों के बलिदान से मिली आजादी को कभी खोने मत देना. जय हिंद!"
"आजादी का जश्न मनाएं और वतन के लिए कुछ करने का संकल्प लें."
"वो शमा जो काम आए अंजुमन के लिए, वो जज्बा जो कुर्बान हो जाए वतन के लिए."
"हमारी पहचान तिरंगा है, हमारी जान हिंदुस्तान है."
"दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए."
"स्वतंत्रता का मतलब सिर्फ आजादी नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है."
"आओ झुक कर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है."
"आजादी का मतलब यह नहीं कि हम जो चाहे वो करें, बल्कि यह है कि हम सही चीज करें. जय हिंद!"
"वतन की मोहब्बत में खुद को तपाएंगे, जब तक जान है इस तिरंगे को शान से फहराएंगे."
"हमारे पूर्वजों ने खून बहाया, ताकि हम खुली हवा में सांस ले सकें. उनके बलिदान को कभी मत भूलना."
"देशभक्ति का कोई धर्म नहीं होता, यह तो सिर्फ देश से प्यार की भावना है. वंदे मातरम!"
"इस धरती की हवाओं में बसती है खुशबू शहीदों की, देशभक्ति के गीत गाएं और आजादी का जश्न मनाएं."
"आओ मिलकर तिरंगे को सलाम करें, उन वीरों को याद करें, जिन्होंने हमें आजादी दिलाई."
"भारत की शान, हमारा तिरंगा, हमारी जान. इसे हमेशा ऊंचा रखें और गर्व से कहें जय हिंद!"
"आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे."
"जिस तिरंगे को देखकर दिल में गर्व महसूस हो, वही असली देशभक्ति है."