Happy Friendship Day 2022 Wishes: इन प्यार भरे संदेशों के साथ दोस्तों को दें फ्रेंडशिप डे की बधाई
Happy International Friendship Day 2022 Wishes: सभी रिश्ते हमें सामाजिक बंधनों से मिल जाते हैं लेकिन दोस्ती का रिश्ता हम खुद बनाते हैं. आइए इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को अपनी फीलिंग्स बताते हैं.
Friendship Day Quotes: दोस्तों से हम प्यार तो करते हैं पर जताते नहीं हैं, पता नहीं क्यों दोस्ती के रिश्ते में हमें हक जताना और रूठना-मनाना अधिकार लगता है. इन्हीं सबमें हमारा प्यार भी छिपा होता है लेकिन कुछ बातें सुनना सभी को अच्छा लगता है, जैसे कि अपनी तारीफ. वैसे ही दोस्तों (Friends) को भी अच्छा लगता है कि साल में एक बार ही सही पर हम उन्हें बता दें कि हमारे लिए उनकी वैल्यू (Value of friendship) क्या है... तो आइए आज अपने स्नेह का इजहार इन संदेशों (Friendship day message) के माध्यम से करते हैं...
मेरे सारे सीक्रेट्स तुम्हें पता हैं, किसी के सामने उगलना मत
जरा तारीफ कर दूं तुम्हारी तो ज्यादा उछलना मत
तुम्हारे साथ गप्प मारना दुनिया का सबसे प्यारा काम है
स्नेहीजनों की लिस्ट में सबसे ऊपर तुम्हारा ही नाम है।। - हैपी फ्रेंडशिप डे दोस्त
वो स्कूल वाली मस्ती, वो कॉलेज वाली आवारगी आओ फिर से करते हैं
बचपन की वो मासूमियत जीवन में फिर से भरते हैं
कहां खो गए वो बेफिक्री वाले दिन
मिलें ना मिलें दोस्त पर हम हर पल तुम्हें याद करते हैं।। -हैपी फ्रेंडशिप डे
हंसना-मिलना सबसे होता है पर सब दोस्त नहीं होते
सच्चे दोस्तों को समझदार लोग कभी नहीं खोते
किस्मत वाला हूं मैं कि मेरे पास तुम हो
सबके हिस्से में तुम्हारे जैसे दोस्त नहीं होते।। -मित्रता दिवस की बधाई
तुम मेरे हमराज हो और मेरे लिए बहुत खास हो
सारी दुनिया बेमानी है दोस्त, जब तुम मेरे साथ हो।। - मित्रता दिवस की ढेरों बधाइयां
तुम्हारे साथ वक्त कैसे बीत जाता है, पता नहीं चलता
जब तुम पास नहीं होते तो समय नहीं कटता
घरवालों को लगता है, तुममें मेरी सांस अटकी है
अब उन्हें कैसे समझाऊं, तुमसे गप्पे लगाए बिना रोटी नहीं पचती है।। -हैपी फ्रेंडशिप डे
आज मत करो पढ़ाई, आओ सब मस्ती करते हैं
सारे फ्रेंड्स मिलकर पार्टी करते हैं
हां, बिल चुकाने में कोई बदमाशी नहीं करेगा
मैं बाद में दे दूंगा, ये कोई नहीं कहेगा
अपनी पॉकेट मनी से सब अपना हिस्सा देंगे
आज सब मिलकर जिंदगी का मजा लेंगे।। - हैपी फ्रेंडशिप डे
यह भी पढ़ें: इसलिए नखरे करते हैं बच्चे,आपको समझनी होगी ये सायकॉलजी
यह भी पढ़ें: ज्यादातर युवा नहीं जानते भोजन से जुड़ी ये बात, क्या आपको पता है?