International Kissing Day 2022 Wishes: आज यानी 6 जुलाई 2022 के पूरी दुनिया में 'इंटरनेशनल किसिंग डे' (International Kissing Day)  मनाया जा रहा है. आजकल की युवा पीढ़ी के बीच में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) और इंटरनेशनल किसिंग डे 2022 (International Kissing Day 2022) जैसे दिनों को मनाने का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. कहा जाता है कि अगर हम किसी को प्याज करते हैं तो उसे अपने प्याज का इजहार करने के लिए किस करना एक बहुत ही खूबसूरत तरीका है. इस खास दिन के मौके पर युवा अपने पार्टनर को किस करके अपने प्याज का इजहार करते हैं लेकिन, कई बार पार्टनर एक दूसरे से दूर भी रहते हैं.


ऐसे में आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए प्यार भरे मैसेज का सहारा ले सकते हैं. आप शायरी या कविता का सहरा लेकर उनके दिल को जीत सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस खास दिन के मौके पर कुछ खास हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेज (Happy International Kissing Day 2022 Wishes) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इन मैसेज के जरिए आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं-



1. जब आती है याद तुम्हारी,
तो करके आंखें बंद तुम्हें मिस कर लेते हैं,
मुलाकात तो रोज हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही किस कर लेते हैं.
इंटरनेशनल किसिंग डे 2022 की शुभकामनाएं


2. कुछ ऐसे मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए
देखों जहा बस तेरा ही चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए.
Happy International Kiss Day 2022


3. आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी सूरत है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है.
हैप्पी इंटरनेशनल किस डे 2022


4. ना जाने कब वो हसीन रात होगी,
उनकी निगाहें हमारी निगाहों के साथ होंगी,
बैठे हैं हम उस रात के इंतज़ार में,
उनके होंठों की सुर्खियां हमारे होंठों पर होंगी.
Happy International Kiss Day 2022


5. मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो.
हैप्पी इंटरनेशनल किस डे 2022


ये भी पढ़ें-


Cancer Monthly Horoscope July 2022: कर्क राशि वाले जुलाई के महीने में जॉब और करियर पर दें विशेष ध्यान, जानें अपना मासिक राशिफल


Aaj Ka Panchang 6 July 2022 : गणेश जी की पूजा का बना है योग, ये है आज की तिथि, नक्षत्र और राहुकाल