Happy Kiss Day 2024 Wishes: Kiss Day पर इन मैसेज से करें प्यार का इजहार, और गहरा होगा प्यार
वैलेंटाइन्स वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है. 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है.आज हम आपको कुछ ऐसे मैजेस बताएंगे जिसको भेजकर आप अपने पार्टनर को किस डे की बधाई दे सकते हैं.
![Happy Kiss Day 2024 Wishes: Kiss Day पर इन मैसेज से करें प्यार का इजहार, और गहरा होगा प्यार Happy Kiss Day 2024 Wishes Messages Images Greeting Qoutes Facebook WhatsApp Status Happy Kiss Day 2024 Wishes: Kiss Day पर इन मैसेज से करें प्यार का इजहार, और गहरा होगा प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/359966a2c4626dd86651deb5466fa4eb1707723144524905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Kiss Day 2024 Wishes: कपल्स वैलेंटाइन्स वीक का लंबे से इंतजार करते हैं. 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक का यह हफ्ता खास माना जाता है. रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रमिस डे आदि के बाद किस डे मनाया जाता है. ये दिन 13 फरवरी को मनाया जाता है. किस डे कपल्स के बीच काफी खास माना जाता है. कहा जाता है कि 6वीं सदी में फ्रांस में कपल्स एक दूसरे के साथ नृत्य करके अपना प्रेम व्यक्त करते थे और नृत्य के बाद किस करते थे.
किस दिवस मनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि ये दिन अपने साथी के प्रति प्रेम व्यक्त करने का बहुत ही सुंदर दिन है. किसी भी कपल्स के दिल से आने वाली एक भावना है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना संभाव नहीं है. इस एक तरीके से यह अपने साथी के प्रति भावनाओं और प्रेम को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है. आज हम आपको कुछ ऐसे मैजेस बताएंगे जिसको भेजकर आप अपने पार्टनर को किस डे की बधाई दे सकते हैं.
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाज़ुक हो एक सपने जैसी हो,
होठों से छूकर पी जाऊं तुम्हे,
ऊपर से नीचे तक एक मुकाम जैसी हो
हैप्पी किस डे...
हम करते हैं कितना मिस
आपको, आप भी हमे थोड़ा
मिस करो.. क्या हम ही किस
करेंगे सदा.. आप भी हमें
किस किया करो
हैप्पी किस डे...
जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आंखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं
मुलाकात तो रोज़ हो नहीं पाती
हम अपने ख्यालों में ही किस कर लेते हैं
हैप्पी किस डे...
मौसम है प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
हो मोहब्बत अगर तो बाहों में भर लो
चलो मेरे साथ सपनो की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम याद करते हैं आज आप किस तो कर लो
हैप्पी किस डे...
हौले से फिर वो नजरों से नजरे मिलाती है
किस कर मेरे लबों को फिर सीने से लग जाती है
हैप्पी किस डे...
हद से ज्यादा तेरे करीब आने का मन करता है,
तेरे होठों को होठों से छूने का मन करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन तुम्हें अपना बनाने को जी करता है
हैप्पी किस डे
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू लें,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
हैप्पी किस डे
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे हो
हैप्पी किस डे
दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है
लग गयी है इश्क की आग ऐसी
तेरे होंठो को चुमने को दिल करता है
हैप्पी किस डे
मेरे प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक kiss मांगना
और आज तो करने का बहाना भी है
हैप्पी किस डे
ये भी पढ़ें : Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन ट्रिप पर जाने से पहले इन ट्रैवल टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगी कोई परेशानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)