National Doctors Day 2022: जानिए 1 जुलाई को क्यों मनाया जाता है डॉक्टर्स डे, क्या है इसका इतिहास
National Doctors Day: भारत में 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. ये दिन डॉक्टर्स के सम्मान और काम के लिए कृतज्ञता दिखाने का दिन है. जानते हैं क्या है डॉक्टर्स डे का इतिहास.
National Doctors Day 2022 Wishes: डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है. डॉक्टर लोगों को जीवनदान देते हैं. ऐसे में लोग डॉक्टर्स को धरती पर इंसान के रूप में पूजते हैं. भारत में 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन डॉक्टर्स के काम और उनके सम्मान में लोग उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. कोरोना काल में डॉक्टर्स ने जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाई और लाखों लोगों की जान बचाई है वो सच में एक महान काम है. इतिहास में भी ऐसे कई डॉक्टर्स हुए हैं जिन्हें इस दिन याद किया जाता है.
नेशनल डॉक्टर्स डे का इतिहास
केंद्र सरकार ने साल 1991 में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाने की शुरुआत की थी. इस दिन एक महान चिकित्सक की पुण्यतिथि भी होती है. उन्हीं को याद करते हुए और डॉक्टर्स के लिए कृतज्ञता दिखाते हुए ये खास दिन मनाया जाता है.
दरअसल 1 जुलाई के दिन भारत के महान डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्म हुआ था. उनकी याद में इस दिन को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. डॉ. बिधानचंद्र रॉय एक महान डॉक्टर थे. वो पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी रहे.
डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय ने महात्मा गांधी के कहने पर राजनीति में कदम रखा था. वो एक महान समाजसेवी, आंदोलनकारी और अच्छे राजनेता भी थे. आजादी के दौरान असहयोग आंदोलन में उन्होंने हिस्सा लिया. कुछ लोग उन्हें महात्मा गांधी और चाचा नेहरू के डॉक्टर के रूप में जानते थे.
महान डॉक्टर थे बिधानचंद्र रॉय
डॉ बिधानचंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना के खजांची में हुआ था. बिधानचंद्र एक मेधावी छात्र थे. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भारत से और उच्च शिक्षा इंग्लैंड से हासिल की थी. डॉक्टर के रूप में उन्होंने सियालदाह से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने सरकारी अस्पताल में एक मेहनती और होशियार डॉक्टर की जिम्मेदारी निभाई.
समाज सेवी बिधानचंद्र रॉय
बिधानचंद्र रॉय एक महान समाजसेवी भी थे. उनके इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने अपनी सारी कमाई दान में दे दी थी. आजादी के दौरान उन्होंने लाखों घायलों की सेवा की. यही वजह है कि आज भी डॉक्टर बिधानचंद्र लोगों के एक आदर्श हैं. लोग उनकी तरह देश की सेवा करना चाहते हैं.
डॉक्टर्स डे पर शुभकामना संदेश
नेशनल डॉक्टर्स डे के खास मौके पर आप भी डॉक्टर्स के काम और उनके सम्मान में उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां हमने कुछ खास संदेश आपके लिए लेकर आएं हैं.
- "भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते इसलिए इस दुनिया में अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया. हैप्पी डॉक्टर्स डे!"
- "हैप्पी डॉक्टर्स डे! आप हमारे यूनिवर्स के सच्चे हीरो हैं."
- "दुनिया भर के सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं! आपको वह खुशी और प्यार मिले जो आपने समाज को दिया है!"
- "उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं जो एक जीवन बचाने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं. हैप्पी डॉक्टर्स डे."
- "दवाएं बीमारियों का इलाज करती हैं, लेकिन केवल डॉक्टर ही मरीजों को ठीक कर सकते हैं." — कार्ल जंग
- "एक सफल डॉक्टर बनने के लिए कई त्याग और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे ही एक अद्भुत डॉक्टर को डॉक्टर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं."
- "एक डॉक्टर ऐसा इंसान है जो रोते हुए आये व्यक्ति को हंसाते हुए भेजता है. हैप्पी डॉक्टर्स डे!"
- "एक डॉक्टर कभी भी आपकी जाति या धर्म को देख इलाज नहीं करता, उसकी नजर में सभी एक जैसे होते हैं. हैप्पी डॉक्टर्स डे!"
ये भी पढ़ें: Sugar Disease: डायबिटीज से बचने के लिए अपनाएं ये डाइट प्लान, नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )