National Girl Child Day: देशभर में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. यह दिन उन भेदभावों के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करता है, जिनका भारत के समाज में लैंगिक पक्षपात की वजह से लड़कियों को सामना करना पड़ता है. हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुरुआत साल 2008 में मिनिस्ट्री ऑफ विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट ने की थी. पहली बार बालिका दिवस को 2008 में ही मनाया गया था. ये भारत सरकार और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का एक संयुक्त पहल थी.
राष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व
समाज को लड़कियों के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मकसद यह संदेश देना है कि बेटियों को उनके आर्थिक और सामाजिक विकास के नए अवसर प्रदान करने चाहिए. महिला और बाल विकास मंत्रालय के मुताबिक, लड़कियों के अधिकारों के बारे में समाज में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें सभी की तरह समान अवसर प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य देश की हर बेटी का समर्थन करना है और लैंगिक भेदवाद को दूर करना है. नेशनल गर्ल चाइल्ड डे को सेलिब्रेट करने के लिए देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
राष्ट्रीय बालिका दिवस 'कोट्स'
1. गॉर्डन बी हिंकले- एक बेटी को बचाना पीढ़ियों को बचाना है.
2. बेयोंसे- विश्व को कौन चलाता है? लड़कियां.
3. अमित राय- हर लड़की का मुस्कुराता चेहरा भगवान की मौजूदगी का हस्ताक्षर है.
4. विक्टर मनन न्याम्बाला- लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. क्योंकि लड़कियां आक्रामक है, बहुत ज्यादा आक्रामक.
5. मार्गरेट थैचर- अगर आप कुछ कहना चाहते हैं तो एक आदमी से पूछें और अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो किसी महिला से पूछें.
राष्ट्रीय बालिका दिवस 'मैसेज' और 'विशेज़'
1. ये दुनिया बेटियों के लिए शांति से रहने का एक सुरक्षित और खुशहाल स्थान बने. आपको राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं.
2. एक बच्ची का जीवन बचाएं और उसका सम्मान करें, क्योंकि वो आपके परिवार और समाज का भविष्य है. राष्ट्रीय बालिका दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
3. एक छोटी सी बच्ची भी समाज को प्रोत्साहित करने और सशक्त बनाने में सक्षम है. राष्ट्रीय बालिका दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.
4. राष्ट्रीय बालिका दिवस हमें हमेशा यह याद दिलाता है कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी लड़कियों को वही महत्व दें, जिसकी वे हकदार हैं. उनके खुशहाल जीवन के लिए मिलकर कार्य करें.
5. जिंदगी को शुरू होने से पहले ही खत्म न करें. बेटी बचाएं.
6. एक शिक्षित महिला में पूरे परिवार को शिक्षित करने की शक्ति होती है. बेटियों को सशक्त बनाएं. राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं.
राष्ट्रीय बालिका दिवस 'इमेज'