Happy New Year 2022 Celebration Ideas at Home: साल 2021 अपने अंतिम दौर (Good Bye 2021) में है. हम सभी पुराने साल की यादों को समेटे हुए नये साल में प्रवेश (Welcome 2022) करने वाले हैं. ऐसे में कई लोग नये साल के मौके पर न्यू ईयर पार्टी (New Party 2022) में इंजॉय करना पसंद करते हैं. लेकिन, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक बार फिर से कई राज्य सरकारों (New Covid Guidelines for New Year 2022) के नये सिरे से पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है. दिल्ली (Delhi Night Curfew) समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस कारण लोगों के नये साल के जश्न का रंग फीका पड़ गया है. ऐसे में आप भी कोरोना के खतरे को देखते हुए घर पर ही रहने की सोच रहे हैं तो कुछ आसान टिप्स (Tips for New Year Celebration at Home) को अपनाकर नये साल को खास बना सकते हैं. वह खास टिप्स हैं-


घर को करें डेकोरेट
आप कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से खुद को सुरक्षित रखते हुए नये साल को इंजॉय करना चाहते हैं तो घर पर ही परिवार के साथ एक छोटी से पार्टी का आयोजन (New Year Party) कर सकते हैं. इस पार्टी में घर को खूबसूरत लाइट्स से डेकोरेट करें और चारों तरफ लाइट लगाएं. इसके साथ ही बच्चों के लिए गुब्बारों से भी डेकोरेशन (New Year Decoration) कर सकते हैं.


नई डिश ट्राई करें
नये साल के खास दिन पर आप कुछ नई और अनोखी डिश (Try New Dish) ट्राई कर सकते हैं जो आपने पहले कभी ना ट्राई की हो. इससे आप अपने पार्टनर को किचन में मदद भी कर पाएंगे और परिवार के साथ बेहतर टाइम बिताने का भी मौका मिलेगा. इसके साथ ही चाहें तो अपने फैमिली मेंबर्स की पसंद के रेस्टोरेंट (Restaurants) से आप खाना भी घर पर मंगा सकते हैं.


घरवालों के साथ करें गेम प्लान
न्यू ईयर ईव (New Year Eve 2022) को यादगार बनाने के लिए आप कुछ मजेदार गेम प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आप अंताक्षरी, पर्चियों वाले खेल, म्यूजिकल चेयर आदि खेल का सहारा भी ले सकते हैं. इसके साथ आप चाहें तो बच्चों के साथ कुछ पेंटिंग, वीडियो गेम्स आदि भी खेल सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Health Tips: 'Irregular Periods' से हैं परेशान? इन फूड्स को करें अपने डेली डाइट में शामिल


परिवार के साथ देखें मूवी
न्यू ईयर इव की रात सोने के बजाए आप परिवार के साथ बैठकर कोई अच्छी सी मूवी (Movie) या सिरीज देख सकते हैं. ध्यान रखें कि ऐसी मूवी का चुनाव करें जो आप परिवार में बच्चों और बुजुर्गों को साथ भी बैठकर आराम से दे सकें.


ये भी पढ़ें: Welcome 2022: नए साल का इस जगह मना सकते हैं जश्न, यहां नहीं है कोई पाबंदी! लेकिन ये माननी होगी शर्त


नये साल की प्लानिंग बनाएं
नये साल के मौके पर आप पुरानी यादों से बाहर आकर कुछ नया और अच्छा करने की कोशिश कर सकते हैं. जो काम आप पिछले साल नहीं कर पाए उन कामों को नये साल पर पूरा करने की कोशिश करें. इसके साथ ही कुछ समय खुद को एकांत में देकर अपने लिए नए गोल्स सेट (New Goals) करें. ध्यान रखें उन्हीं गोल्स को सेट करें जिससे आपको खुशी मिले.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.