Welcome 2022: घर पर कर रहे न्यू ईयर पार्टी का आयोजन, बैलून की मदद से इस तरह करें घर को सजाएं
Happy New Year 2022 Balloon Decoration Ideas: नये साल की शुरुआत (New Year 2022 Begins) में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में बहुत सी महिलाएं न्यू ईयर पार्टी (New Year 2022 Party) में जाने की तैयारियों में लगी हुई हैं.
Happy New Year 2022 Balloon Decoration Ideas: नये साल की शुरुआत (New Year 2022 Begins) में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में बहुत सी महिलाएं न्यू ईयर पार्टी (New Year 2022 Party) में जाने की तैयारियों में लगी हुई हैं. साल 2021 की कई खट्टी-मिट्ठी यादें अपने दिल में समेटे हुए लोग साल 2022 का वेलकम (Happy New Year 2022) करेंगे. कहते हैं कि नया साल नई उम्मीदों का साल होता है. बहुत से लोग नये साल के मौके पर अपने घरों और दफ्तर में पार्टी (New Year Party in Office) का आयोजन करते हैं.
ऐसे में इस खास मौके पर आप भी अपने घर में पार्टी का आयोजन किए हैं तो डेकोरेशन करने के लिए आप वैलून का इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल बहुत सी पार्टियों में बैलून डेकोरेशन का ट्रेंड चल गया है. आप बैलून की मदद से बेहद अलग और खूबसूरत तरीके से घर का डेकोरेशन कर सकते हैं. जानते हैं कि बैलून की मदद से बलून आर्क बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में-
बलून आर्क बनाने के लिए चाहिए ये चीजें-
पीवीसी पाइप
स्ट्रिंग
अंबरेला स्टैंड
ये भी पढ़ें: New Year 2022: न्यू ईयर पार्टी में चाहती हैं परफेक्ट लुक, इन लिपस्टिक शेड्स को करें ट्राई
बलून आर्क बनाने का तरीका-
-बैलून आर्क बनाने के लिए सबसे पहले आप स्ट्रिंग को टुकड़ों में काट दें. ध्यान रखें कि स्ट्रिंग के टुकड़ों में काटते समय इस बात का ख्याल रखें कि इनकी लंबाई ज्यादा हो. इसके बाद इसे स्ट्रिंगर पर बाधं दें.
-इसके साथ ही टुकड़ों को काटते रहे और बैलून लगाते रहे.
-बलून आर्क बनाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि इस पूरा करने के लिए आपको कम से कम 115 बैलून की जरूरत पड़ेगी.
-इसके बाद आपको बैलून स्ट्रिंग के एक सिरे को पीवीसी पाइप से जोड़े और उसके बाद चिपका दें.
-इसके बाद बैलून को पाइप (Pipe) के चारों तरफ चिपका दें.
-इसके बाद वायर में लगातार और वायर बांधते जाएं और ऐसा तब तक करें जब तक कि वह पाइप (PVC Pipe) पूरी तरह से भर ना जाएं.
-इसके बाद आर्क बनाने के लिए इसे अंबरेला स्टैंड में रखें.
-आपका बैलून आर्क तैयार हो गया.
-इसे अपनी पार्टी के दौरान डेकोरेशन (Party Decoration) के रूप में आप सजा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Welcome 2022: न्यू ईयर पार्टी में दिखना चाहते हैं बेहद खास, इन टिप्स को अपनाकर करें आई मेकअप
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.