Happy New Year: हर नया साल प्रगति, विकास और सफलता की दिशा में एक नई उम्मीद बनकर आता है और हम हर साल नए संकल्प लेते हैं, इस उम्मीद के साथ इस बार इन्हें पूरा कर जिंदगी में नए परिवर्तन और खुशहाली लाएंगे. हालांकि कुछ लोगों के संकल्प यानी रिज़ॉल्यूशन नए साल की शुरुआत के कुछ ही वक्त के बाद टूट जाते हैं, क्योंकि कई तरह की परेशानियां रोड़ा बन जाती हैं. हर साल इसी तरह वही संकल्प लिए जाते हैं और फिर अधूरे ही छोड़ दिए जाते हैं. हालांकि कई लोग दृढ़ संकल्पित होकर इन्हें पूरा भी करते हैं.
ऐसे कई रिज़ॉल्यूशन हैं, जिन्हें अब तक हासिल नहीं किया गया है और हर साल की तरह फिर से वही 'संकल्प' वापस सुनने को मिल जाते हैं. बहुत सारे लोग नए साल में बेहतर संभावनाओं पर उतरने की उम्मीद के साथ संकल्प लेते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही कॉमन न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन्स का जिक्र करने जा रहे हैं, जो हम हर साल करते हैं. हालांकि नए साल के संकल्प किसी की स्थिति, जीवनशैली, व्यक्तित्व और जरूरतों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं.
कॉमन न्यू ईयर रिज़ॉल्यूशन्स
1. हेल्दी फूड खाएंगे
हम कोई संकल्प लें चाहे न लें, हर साल ये संकल्प जरूर लेते हैं कि हेल्दी फूड ही खाएंगे, लेकिन चटपटे और मसालेदार खाने को देखकर कई लोगों का संकल्प टूट जाता है. हालांकि हर किसी को ये न्यू ईयर रेजोल्यूशन जरूर लेना चाहिए. क्योंकि सेहत के साथ खिलवाड़ करने का बुरा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
2. एक्सरसाइज करेंगे
एक्सरसाइज एक ऐसा संकल्प है, जो आमतौर पर सभी लोग लेते हैं. सेहत को अच्छा रखने के लिए एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी होता है. कुछ लोग मोटापे को कम करने तो कुछ स्वस्थ रहने के उद्देश्य से एक्सरसाइज का संकल्प लेते हैं, लेकिन बिज़ी लाइफ और शेड्यूल के चलते ये संकल्प अक्सर टूट जाता है.
3. टारगेट सेट करेंगे
ज्यादातर युवा न्यू ईयर पर नया टारगेट सेट करने और उसी पर चलने की कसम खाते हैं, लेकिन जिंदगी के उद्देश्य कई बार रास्तों अनुकूल न होने की वजह से बदलने पड़ते हैं और फिर हमारे द्वारा सेट किया गया टारगेट अधूरा रह जाता है.
4. वेट घटाएंगे
बढ़ें हुए वजन से परेशान लड़की और लड़का ये संकल्प लेना कभी नहीं भूलते. हर किसी की ख्वाहिश स्लिम बॉडी फिगर की होती है, इसलिए अक्सर लोग न्यू ईयर के बहाने इस संकल्प को लेते हैं. ज्यादातर लोग इस संकल्प को लेना पसंद करते हैं.
5. बुरी आदतों को छोड़ देंगे
ज्यादातर लोग नए साल पर बुरी आदतों को त्यागने का संकल्प लेते हैं. कुछ लोग ये संकल्प पूरा कर लेते हैं तो कुछ किसी कारणवश अपना संकल्प तोड़ देते हैं और हर साल की तरह फिर से वही संकल्प लेते हैं.
6. बचत बढ़ाएंगे और खर्चा कम करेंगे
ज्यादा खर्चा करने वाले लोग बचत करने और कम खर्च करने का सपना देखते हैं और इसे पूरा करने के लिए वो संकल्प लेते हैं. एक या दो नहीं बल्कि संख्या में लोगों के रिज़ॉल्यूशन्स में ये जरूरी संकल्प होता है, लेकिन कई बार हालात तो कई बार जिंदगी के झमेले इस संकल्प के आड़े आ जाते हैं.
7. दोस्तों और परिवार के साथ रिश्ते सुधारेंगे
कई लोग अपनी बिज़ी लाइफ के चलते अपनी फैमिली को वक्त नहीं दे पाते. ऐसे में हर साल ऐसे लोग इस संकल्प के साथ वापस आते हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए, परिवार और दोस्तों के लिए समय जरूर निकालेंगे. मगर फिर हाल वही जस के तस ही रहते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या नए साल पर भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी? वैसे जनवरी में कई दिन रहेंगी दुकानों की छुट्टी