New Year 2024 Gifts: नए साल हर किसी के लिए बेहद खास होता है. लोग इस मौके को अपने-अपने ढंग से मनाते हैं. कोई परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर पार्टियां करता है तो कोई घूमने निकल पड़ता है.पार्टियां और तोहफे इस दिन को और भी यादगार बना देता हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपनों को नए साल पर कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो उनके भविष्य को सुरक्षित रखने में मदद करे? हां, हम बात कर रहे हैं - फाइनेंशियल गिफ्ट्स की. चलिए जानते हैं इस न्यू ईयर पर अपनों को कैसा दें ये खास फाइनेंशियल गिफ्ट...


हेल्थ इंश्योरेंस
न्यू ईयर पर के मौके पर अपने लोगों को उपहार देने का एक बढ़िया मौका होता है. इस खास दिन पर अगर आप भी अपने परिवार के किसी व्यक्ति को कोई महत्वपूर्ण गिफ्ट देना चाहते हैं तो हेल्थ इंश्योरेंस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आप चाहें तो अपने माता-पिता, पति/पत्नी या बच्चों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. यह उनके जीवन को सुरक्षित करेगा और साथ ही किसी भी तरह की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भी कवरेज देगा. यह गिफ्ट सच में काफी उपयोगी साबित होगा. 


फिक्स्ड डिपॉजिट
नए साल के मौके पर अपने लोगों को गिफ्ट देना हर किसी की इच्छा होती है. अगर आप भी किसी को कोई बेहतरीन गिफ्ट देना चाह रहे हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट एक शानदार विकल्प है.फिक्स्ड डिपॉजिट को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. इसमें आप किसी कंपनी के शेयर या म्युचुअल फंड की तरह जोखिम नहीं लेते. साथ ही ब्याज दरें भी अच्छी मिलती हैं. आप चाहें तो न्यू ईयर पर किसी रिश्तेदार या दोस्त के लिए एफडी खरीद सकते हैं. यह उनके भविष्य के लिए एक शानदार गिफ्ट साबित होगा. 


म्यूचुअल फंड
न्यू ईयर के मौके पर अपने लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने का एक बढि़या अवसर देता है. आप अपने बच्चों को म्युचुअल फंड गिफ्ट कर सकते हैं जिससे उनकी उच्च शिक्षा और शादी के खर्चों के लिए पहले से बचत हो सके. म्युचुअल फंड में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका SIP है जिसमें आप हर महीने थोड़ी सी राशि निवेश कर सकते हैं. 10-15 सालों तक इस तरह निवेश जारी रखने से बच्चों को बड़ी राशि जुटाने में मदद मिलेगी. यह उनके भविष्य के लिए एक शानदार गिफ्ट साबित होगा. 


गोल्ड बॉन्ड
आप भी अपने किसी करीबी को खास तोहफा देना चाहते हैं तो गोल्ड बॉन्ड दे सकते हैं. आप चाहें तो सोने के सिक्के, गहने, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या फिर गोल्ड ETF खरीदकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. इतना ही नहीं, अपने बच्चों के लिए गोल्ड सेविंग फंड भी शुरू करा सकते हैं. ये सभी विकल्प काफी लाभदायक और रिटर्न देने वाले होते हैं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.