Happy New Year Shayari: 'न्यू ईयर' को हर साल एक बड़े जश्न के रूप में मनाया जाता हैं. न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया नए साल का स्वागत पूरी खुशी के साथ करती है. इस मौके पर कई बड़े-बड़े प्रोग्राम, इवेंट और पार्टी ऑर्गेनाइज की जाती है. जल्द ही 2022 का भी अंत होने जा रहा है और नए साल के रूप में हमें 2023 मिलने जा रहा है. सबकों उम्मीदें हैं कि आने वाला साल ढेरों खुशियां अपने आंचल में संजोकर लाएगा. हालांकि कोरोना और ओमिक्रॉन की दहशत के बीच चिंता का धड़का लगा हुआ है, लेकिन आप फिर भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Whatsapp और Facebook पर खूबसूरत मैसेज भेजकर उनका न्यू ईयर खुशनुमा बना सकते हैं. मगर ध्यान रहे कि सिर्फ 'हेप्पी न्यू ईयर' बोलने से काम नहीं चलेगा. आपको अगर अपनों के चेहरे पर मुस्कुराहट लानी है तो दिल खुश कर देने वाली शायरी के साथ नए साल की शुभकामनाएं तो देनी होंगी, तभी बात बनेगी. आइए दिल खुश कर देने वाली कुछ 'न्यू ईयर' शायरी पर नजर डालें.


 'न्यू ईयर' शायरी


1. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए 
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए 


- अज्ञात




2. किसी को साल-ए-नौ की क्या मुबारकबाद दी जाए 
कैलन्डर के बदलने से मुक़द्दर कब बदलता है 


- ऐतबार साजिद


 


3. करने को कुछ नहीं है नए साल में 'यशब' 
क्यों ना किसी से तर्क-ए-मोहब्बत ही कीजिए 


- यशब तमन्ना




4. नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें 
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें 


- अज्ञात


5. दुल्हन बनी हुई हैं राहें 
जश्न मनाओ साल-ए-नौ के 


- साहिर लुधियानवी




6. ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को 
मुबारक मुबारक नया साल सब को 


-मोहम्मद असदुल्लाह


7. उम्र का एक और साल गया 
वक़्त फिर हम पे ख़ाक डाल गया 


- शकील जमाली




8. नया साल दीवार पर टांग दे 
पुराने बरस का कैलेंडर गिरा 


- मोहम्मद अल्वी


9. पिछ्ला बरस तो ख़ून रुला कर गुज़र गया 
क्या गुल खिलाएगा ये नया साल दोस्तो 


- फ़ारूक़ इंजीनियर


10. अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे  
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे 


- अज्ञात