नई दिल्ली: प्रपोज डे 8 फरवरी को मनाया जाता है. ये दिन उन लोगों को लिए बहुत अच्छा है जो किसी से प्यार करते हैं और उससे अपनी दिल की बात कहना चाहते हैं. अगर आप भी अपने प्यार का इजहार का मौका तलाश रहे हैं तो आज से बेहतर दिन कोई नहीं हो सकता.


कैसे करें प्यार का इजहार-
एक खूबसूरत सा गिफ्ट और एक गुलाब लेकर आप अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं. आप पहली बार उन्हें अपने दिल की बात बताने जा रहे हैं तो कुछ अच्छी शायरी के साथ अपने दिल की बात कहें.


शादी के लिए करें प्रपोज-
प्यार करने वाले कपल्स सोचते हैं कि उन्हें एक-दूसरे से प्यार जताने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं, लेकिन अगर वह जीवनभर के लिए उनके साथ रहना चाहते है तो वे भी आज प्रपोज डे के दिन शादी के लिए प्रपोज कर सकते है.


क्या करें-
एक बढ़िया सा प्लान बनाइए जिसमें पार्टनर की मनपसंद का रेस्टोरेंट हो, वहां डिनर के दौरान पार्टनर को रिंग पहनाते शादी के लिए प्रपोज कर सकते है.


हर लड़का या लड़की एक अलग और अनोखे अंदाज में प्रपोज करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ तरीके बताते हैं-




  • आप रिंग लेकर घुटनों के बल बैठकर लड़की को रिंग देकर आई लव यू बोल सकते है. ये रिंग देते हुए प्रपोज करने का सबसे अच्छा तरीका होता है. इस तरीके से प्रपोज करना थोड़ा मुश्किल तो होता है लेकिन ये तरीका सबसे अच्छा भी होता है

  • लव लेटर के साथ प्रपोज करना थोड़ा आम लगता है. पर यह एक अच्छा तरीका भी है क्योंकि यह प्रपोज करने के सबसे पुराने तरीकों में से एक हैं और आप इससे उनका पूरा ध्यान खींच सकते हैं. तो इसलिए एक लव लेटर सुंदर शब्दों में लिखकर अपने पार्टनर को दें.

  • कुछ फिल्‍मी डायलॉग बोलकर भी आप उन्हें प्रपोज कर सकते हैं. जैसे 'कुछ कुछ होता है' फिल्म का एक मशहूर डायलॉग. एक मर्द का सिर तीन औरतों के आगे झुकता है मां के आगे, एक दुर्गा मां के आगे और तुम... कुछ इस अंदाज में भी आप प्रपोज कर सकते हैं.

  • आप चाहे तो अपनी माशूका को एक रोमांटिक ट्रिप पर ले जाकर उन्हें प्रपोज कर सकते हैं.