वैलेंटाइंस वीक के दूसरे दिन यानि 8 फरवरी को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है. आज के दिन का युवाओं को बेसब्री से इंतजार होता है. दरअसल आज के दिन अपने किसी खास से प्यार का इजहार किया जा सकता है.  लेकिन इजहार ए मोहबब्त करने के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए वरना आपका प्रोपजल रिजेक्ट भी किया जा सकता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि प्रपोज करते समय क्या गलतियां नहीं करनी चाहिएं.


पार्टनर के नेचर को पहले जान लें


अगर आप अपने किसी खास को प्रपोज करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले उसके नेचर के बारें में सब कुछ जान लें. दरअसल कुछ लड़कियों को सादगी बेहद पसंद होती है तो उन्हें सिंपल तरीके से ही प्रपोज करें, वहीं कुछ लड़कियां काफी दिखावा पसंद करती हैं तो ऐसे पार्टनर को थोड़े मॉर्डन तरीके से प्रपोज करें.


ज्यादा नजदीक जानें की गलती न करें


अक्सर प्रपोज करने के दौरान कुछ लवर्स अपने पार्टनर के करीब जाने की कोशिश करते हैं. लेकिन ऐसा न करें. हो सकता है आपके खास को आपकी यूं नजदीक आना पसंद न आए और बनती हुई बात बिगड़ जाए.


दिल से लगा कर न रखें कोई बात


अगर आपका पार्टनर आपके प्रपोजल पर कोई रिसपॉन्स नहीं करती है या आपको प्रपोजल को रिजेक्ट कर देती है, तो आप यकीनन उसकी वजह जरूर जानना चाहेंगे? ऐसे में आप उनसे सामान्य रूप से कारण जानने की कोशिश करें.


ज्यादा जल्दबाजी न दिखाएं


आज प्रपोज डे है आप अपने दिल की बात आज अपने खास को बताना चाह रहे हैं लेकिन ऐसा करते समय ज्यादा जल्दबाजी भी न दिखाएं. हो सकता है आपका पार्टनर आपके प्रपोजल को लेकर थोड़ा वक्त लेना चाहे तो उसे वक्त दें. ये न सोचें की आपने आज प्रपोज किया तो वो आज ही हां कर दें. थोड़ा समय दें आपकी बात जरूर बेनेंगी.


प्रपोज वाली डेट में प्राइवेसी का ध्यान रखें


जब आप किसी को प्रपोज करने जा रहे हो तो ज्यादा लोगों के इस बारे में ना बताएं. कई बार ये बात भी आपकी पार्टनर को खराब लग सकती है. ऐसे में अगर आपका प्रपोजल रिजेक्ट होता है तो उस स्थिति में आप मजाक के पात्र बन सकते हैं.


फौरन स्टेटस ना बदलें
कुछ लोग प्रपोज करते ही सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस बदल देते हैं. लेकिन आप ये गलती ना करें और अपने पार्टनर से इस बारे में बात कर लें.


ये भी पढ़ें


बोलने में कठिनाई का अनुभव करते हैं तो सरस्वती की इस स्तुति का करें जाप, मिलेगा फायदा


'वर्क फ्रॉम होम' करते समय ये 6 मिस्टेक्स भूलकर भी न करें, जानें कैसे रखें इसका ध्यान