फरवरी का महीना बेहद खास होता है. दरअसल इस रोमांटिक महीने में अपने किसी स्पेशल वन से इजहार-ए-मोहब्बत किया जा सकता है. वैलेंटाइन वीक के दौरान हर दिन आप अपने किसी खास को स्पेशल फील करा सकते हैं. 7 फरवरी को रोज डे से शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी तक चलता है. आज 8 फरवरी है और आज प्रपोज करने का दिन है. यानी जिस से आप मन ही मन प्यार करते हैं उससे आज खुलकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. अपनी फीलिंग्स को बताने का आज से अच्छा मौका कोई दूसरा नहीं हो सकता है.


ये तो हो गई प्यार का इजहार करने की बात लेकिन अगर अब आप ये सोचकर परेशान हो रहे हैं कि अपने समवन स्पेशल को किस खास तरीके से अपनी फीलिग्स बताएं तो टेंशन मत लीजिए हम आपको दे रहे हैं कुछ बेहतरीन आइडियाज जिन्हें अपनाकर आप बेहद खास अंदाज के साथ अपने स्पेशल वन को प्रपोज कर सकते हैं.

खूबसूरत गिफ्ट के साथ फूल देकर करें प्रपोज

फूल और गिफ्ट हर किसी को पसंद होते हैं. इसलिए अपने किसी खास को आप एक खूबसूरत सा गिफ्ट और एक गुलाब देकर अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं. आप पहली बार उन्हें अपने दिल की बात बताने जा रहे हैं तो कुछ अच्छी शायरी के साथ अपने दिल की बात बताएंगे तो मामला बन ही जाएगा.

किसी खूबसूरत जगह पर ले जाकर करें प्रपोज

आप अगर अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे हैं तो किसी अच्छी जगह को चुनें. खूबसूरत जगह पर अगर अपने दिल की बात आप अपने खास को बताएंगे तो सच में ये डेट आपकी यादगार डेट बन जाएगी. दरअसल किसी खास जगह पर प्रपोज करने की बात कुछ अलग ही होती है.

शादी के लिए प्रपोज करना है तो डिनर या लंच डेट पर ले जाएं

अगर आप अपने प्यार को शादी की मंजिल तक पहुंचाने की सोच रहे हैं तो आज से बेहतर दिन कोई नहीं हो सकता है. इसके लिए आप किसी अच्छे रेस्टोरेंट में लंच या डिनर डेट प्लान कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने समवन स्पेशल को खास अंदाज में डेजर्ट या वाइन के साथ रिंग ऑफर कर शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं. यकीन मानिए आपका ये प्रपोजल एक्सेप्ट जरूर किया जाएगा.

प्रपोज करने के लिए यूनिक आइडिया चुनें

आप प्रपोज करने के लिए कुछ हटकर आइडिया चुन सकते हैं. जैसे कि आप अपने पार्टनर की जितनी भी फोटो हैं उनकी एल्बम बनाकर लास्ट की फोटो पर शादी करने या लव मी का मैसेज लिखवा कर गिफ्ट कर सकते हैं. आपका ये यूनिक आइडिया काम कर जाएगा और आपका पार्टनर आपके प्रपोजल को खुशी-खुशी एक्सेप्ट कर लेगा. फिर वो शादी का हो या फिर डेटिंग का.

लव लेटर देकर करें प्रपोज

लव लेटर के साथ प्रपोज करना सबसे पुराना आइडिया है. लेकिन दिल की बात को बेहिचक लिखकर कहने से अच्छा तरीका कोई नहीं हो सकता है. आप जो बात अपने पार्टनर के सामने न कह पाएं उसे आप लिखकर आसानी से बयां कर सकते हैं.तो इसलिए एक लव लेटर सुंदर शब्दों में लिखकर अपने पार्टनर को दें

फिल्मी डायलॉग बोलकर कर सकते हैं प्रपोज

आप अपने पार्टनर को कुछ फिल्‍मी डायलॉग बोलकर भी प्रपोज कर सकते हैं. जैसे 'कुछ कुछ होता है' फिल्म का एक मशहूर डायलॉग. एक मर्द का सिर तीन औरतों के आगे झुकता है मां के आगे, एक दुर्गा मां के आगे और तुम... कुछ इस अंदाज में भी आप प्रपोज कर सकते हैं. आप चाहे तो अपनी माशूका को एक रोमांटिक ट्रिप पर ले जाकर उन्हें प्रपोज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

'वर्क फ्रॉम होम' करते समय ये 6 मिस्टेक्स भूलकर भी न करें, जानें कैसे रखें इसका ध्यान

बोलने में कठिनाई का अनुभव करते हैं तो सरस्वती की इस स्तुति का करें जाप, मिलेगा फायदा