नई दिल्लीः वैंलेंटाइन वीक की शुरूआत रोज डे से होती है. ये दिन सात दिनों तक चलने वाले लव वीक की शुरुआत करता है. रोज डे के मौके पर यदि आप अपने पार्टनर को रोज देते हुए कुछ शायरी करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे मैसेज के बारे में बता रहे हैं जिनका आप आज यानि रोज डे पर इस्तेममाल कर सकते हैं.


हर पक्षी नृत्य नहीं कर सकता,
लेकिन मोर ऐसा करता है,
हर दोस्त मेरे दिल तक नहीं पहुंच सकता
लेकिन आपने ऐसे किया है,
हर फूल प्यार व्यक्त नहीं कर सकता
लेकिन गुलाब ऐसा करता है.


यदि मेरे पास गुलाबों का गुलदस्ता हो तो, मैं इसमें एक प्लास्टिक का गुलाब डालूंगा, जो  कभी ना मुरझाए और
इसे आपको देकर कहूंगा ‘हैप्पी रोज डे’


हम गुलाब को चाहे किसी भी नाम से पुकार लें,
लेकिन उसकी गन्ध तो मीठी ही होगी
एक गुलाब के साथ ‘हैप्पी रोज डे’


एक गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है और एक दोस्त मेरी दुनिया, ‘हैप्पी रोज डे’


मेरे जीवन में सबसे स्पेशल व्यक्ति के लिए गुलाबों का गुलदस्ता, हैप्पी रोज डे, मेरी प्यारी वेलेंटाइन!


गुलाब सिर्फ फूल नहीं है ये सच्चे प्यार का प्रतीक है. इससे पता चलता है कि सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता है, ‘हैप्पी रोज डे’!


प्यार एक फूल है आपको इसे आगे बढ़ने देना होगा, ‘हैप्पी रोज डे’, माई लव!


तुम्हारा प्यार गुलाब की सुगंध जैसा है - जब मैं सुस्त महसूस करता हूं तो ये सुगंध मुझे तरोताजा कर देती है, हैप्पी रोज डे, माई लव!