एक्सप्लोरर
Advertisement
Happy Rose Day 2023: गुलाब के अलग-अलग रंगों के हैं अलग-अलग मायने, आपने किस रंग का गुलाब दिया
Happy Rose Day: क्या आप जानते हैं कि लाल रंग के अलावा कई और रंगों के गुलाब भी वैलेंटाइंस डे पर दिए जाते हैं. इन सभी रंगों के अलग-अलग मतलब हैं.
Importance Of Rose Colour: प्यार के महीने का आगाज हो चुका है. खासतौर पर कपल्स के लिए यह महीना बहुत स्पेशल होता है. फरवरी में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है जिसकी शुरुआत आज से यानी कि रोज डे से हो चुकी है. रोज डे हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन लोग गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. ज्यादातर लव कपल्स एक दूसरे को रेड रोज देते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि लाल रंग के अलावा कई और रंगों के गुलाब भी वैलेंटाइंस डे पर दिए जाते हैं. इन सभी रंगों के अलग-अलग मतलब हैं. तो चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं गुलाबों के अलग-अलग रंगों के महत्व और किस रंग का गुलाब आप किसे दे सकते हैं.
1.रेड रोज़
रेड कलर का रोज इस महीने में बहुत ज्यादा खरीदा किया जाता है. यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय गुलाब है. रेड कलर प्यार और पैशन को रिप्रेजेंट करता है. तो जिनसे आप भी इंतहा प्यार करते हैं और पूरी जिंदगी साथ गुजारना चाहते हैं उन्हें आप लाल रंग का गुलाब दे सकते हैं.
2.ऑरेंज रोज़
ऑरेंज कलर किसी के प्रति आपके प्यार को बहुत ही शालीन तरीके से दर्शाने का काम करता है. आप जिससे प्यार करते हैं,उन्हें ऑरेंज कलर का रोज दें और बताएं कि आप उनके लिए कितने पैशनेट हैं.
3. पीच रोज
आप जिसे प्यार करते है, उन्हें पीच कलर का रोज दें ताकि उन्हें पता चले कि आप भले ही इज़हार करने में शर्माते हैं लेकिन आप उन्हें प्यार करते हैं. इस रंग का गुलाब आपकी फीलिंग को बयां करने में मदद करता है.
4. येलो रोज
येलो रोज दोस्ती को रिप्रेजेंट करते हैं. जिस भी इंसान से आप लाइफलांग दोस्ती रखना चाहते हैं, उन्हें येलो रोज गिफ्ट करें.
5.लैवेंडर रोज
ये रोज बहुत ही रेयर और ब्यूटीफुल होता है. लैवंडर कलर का रोज आप उन लोगों को दे सकते हैं जिन्हें आप यह बताना चाहते हैं कि आपको उनसे पहली ही नजर में प्यार हो गया था.
6. पिंक कलर रोज
पिंक कलर रोज किसी की तारीफ करने या उसे ऐडमायर करने को रिप्रेजेंट करता है.अगर आप किसी व्यक्ति की पर्सनालिटी से बहुत ज्यादा इंप्रेस हो गए हैं तो उन्हें पिंक कलर का रोज गिफ्ट करें.
7.व्हाइट रोज
व्हाइट रोज सिंपलीसिटी को रिप्रेजेंट करता है. ज्यादातर ये फ्यूनरल के अवसर पर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion