सावन का महीना कल से शुरू होने जा रहा है. शास्त्रों में सावन के मास को विशेष माना गया है. अभी आषाढ़ मास चल रहा है. आषाढ़ मास का समापन पूर्णिमा को तिथि होगा. इस पूर्णिमा की तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व भी है. इस पूर्णिमा को आषाढ़ पूर्णिमा भी कहते हैं. श्रावण मास यानि सावन के महीने में सोमवार के दिन का विशेष महत्व बताया गया है. सावन का संपूर्ण महीना भगवान शिव को समर्पित है. चातुर्मास आरंभ हो चुकें.


आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी, जिसे देवशयनी एकादशी भी कहते हैं, से चातुर्मास आरंभ हो चुका है. चातुर्मास में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते है. शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को चातुर्मास में वर्जित माना गया है. सावन के इस पावन महीने की शुरुआत में आप अपने मित्रों और परिवारजनों को प्यारे-प्यारे संदेश भेज सकते हैं. 


बेसन की रोटी, नींबू का अचार,


दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार


सावन की बारिश किसी का इंतजार


मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार


Happy Sawan 2021


 


भक्ति में है शक्ति बंधु


शक्ति में संसार है,


त्रिलोक में है जिसकी चर्चा


उन शिव जी का ये मास है


Happy Sawan 2021



मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिए जा


शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किए जा


शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय


Happy Sawan 2021


अकाल मृत्यु वह मरे जो कर्म करे चांडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त महाकाल का


Happy Sawan 2021


बम बम भोले नाथ जापके कमती नहीं खजाने में
तीन लोक बसाए दुनिया में और आप बसे विराने में


Happy Sawan 2021


पूजा अवसान समये दशवक्त्रः गीतं  
यः शम्भुपूजनपरं पठति प्रदोषे
तस्य स्थिरां रथगजेन्द्रतुरंगयुक्तां 
तुरङ्गः युक्तां लक्ष्मीं सदैव सुमुखीं प्रददाति शम्भु


शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय


ये भी पढ़ें


Sawan 2021 Upay: इस सावन में करें ये खास उपाय, दूर होगी विवाह संबंधी सारी परेशानी, मिलेगा मनचाहा वर


Sawan 2021: सावन की शिवरात्रि होती है अति विशेष, जानें तिथि, मुहूर्त व पारण समय