(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Valentines Day Gift: बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील कराना है तो, दें ये शानदार गिफ्ट्स
Valentines Day: वैलेंटाइन डे पर हर लड़की अपने बॉयफ्रेंड को बेस्ट गिफ्ट देना चाहती है. हम कुछ ऐसे बेस्ट आइडियाज बता रहे हैं जो आपके बहुत काम आएगा..
Valentines Day 2022: वैलेंटाइन डे को लेकर कपल (Couple) अक्सर एक्साइटेड (Exited) रहते हैं. उनकी चाहत होती है कि वो किसी न किसी तरह अपने पार्टनर (Partner) को स्पेशल फील (Special feel) करवाए. इस दिन को मनाने का तरीका सबका अलग-अलग होता है लेकिन गिफ्ट हर कपल एक-दूसरे को देता है. अगर आप अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को ऐसा गिफ्ट देना चाहती हैं जिसे देखकर वो एकदम खुश हो जाएं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम यहां कुछ ऐसे बेस्ट आइडियाज (Best gift ideas) बता रहे हैं जिससे आपका ये कन्फ्यूजन (Confusion) बिल्कुल दूर हो जाएगा.
घड़ी- ज्यादातर लड़कों को घड़ी पहनने का शौक होता है. अगर आपके बॉयफ्रेंड को भी वॉच (Watch) पसंद हैं तो इस वैलेंटाइन डे आप उन्हें एक अच्छी सी घड़ी गिफ्ट कर सकती हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि आप जो घड़ी पसंद कर रही हैं ठीक वैसी उनके पास पहले से तो नहीं है. आप फॉर्मल (Formal) या कैजुअल लुक (Casual look) के मुताबिक भी घड़ी का चुनाव कर सकती हैं.
ट्रैक सूट- ये किसी भी पुरुष के लिए बेस्ट गिफ्ट होता है. आप बिना कुछ सोचे उन्हें ये गिफ्ट में दे सकती हैं. एक्सरसाइज करने से लेकर ट्रेवलिंग तक में इसका इस्तेमाल होता है. ट्रैक सूट (Track suit) बहुत कंफर्टेबल (Comfortable) होता है. आगर आपके बॉयफ्रेंड भी कंफर्टेबल आउटफिट (Outfit) पसंद करते हैं तो ट्रैक सूट उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन (Option) हो सकता है. इसे लेते समय बॉयफ्रेंड के पसंदीदा रंग का ध्यान रखें.
पावर बैंक- लड़कों के लिए पावर बैंक बहुत यूजफुल (Useful) चीज है. अगर वो पढ़ाई या काम के चक्कर में अक्सर घर से बाहर रहते हैं तो उनके स्मार्टफोन की चार्जिंंग (Charging) की समस्या इससे खत्म हो जाएगी. यकीन मानिए आपके बॉयफ्रेंड ये गैजेट (Gadgets) पाकर बहुत खुश हो जाएंगे. आप इसे किसी भी स्टोर से बड़ी आसानी से खरीद सकती हैं.
बैग- आजकल लड़कों का भी साइड बैग (Side bag) लेने का ट्रेंड (Trend) चल रहा है. आप अपने बॉयफ्रेंड कोई अच्छा साइड बैग दे सकती हैं. इस बैग में वो अपने जरूरत की चीज जैसे फोन, चार्जर, रूमाल, मास्क, विजिटिंग कार्ड (Visiting card) को आसानी से संभाल कर रख सकते हैं. साइड बैग लेने से लुक भी अच्छा लगता है.
Relationship Tips: अपने Partner को लेकर हैं सीरियस? तो इस तरह करें जाहिर