(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हार्दिक पांड्या और नतासा के तलाक की खबरों के बीच जानते हैं Pre-Nuptial Agreement कानून क्या है?
नताशा समझौते के हिस्से के रूप में पांड्या की संपत्ति का 70% हिस्सा मांग सकती हैं. हालांकि, किसी भी पक्ष ने तलाक या कथित समझौते की शर्तों की पुष्टि करने वाला कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के तलाक को लेकर हाल ही में चल रही अटकलों ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. दोनों के तलाक के बीच तरह-तरह कयास लगा रहे हैं . कहा जा रहा है कि अगर हार्दिक और नताशा के बीच तलाक होता है तो पांड्या की संपत्ति का 70% हिस्सा नताशा मांग सकती हैं. हालांकि, किसी भी पक्ष ने फिलहाल तलाक या कथित समझौते की शर्तों की पुष्टि करने वाला कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
Pre-Nuptial Agreement कानून
हमारे देश के अंदर जो शादियां होती है उसमें कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं होता है. लेन देन का कोई खास मामला नहीं होता है. शादी को इंडिया में धार्मिक बंधन के रूप में मानते हैं. उसे एक एग्रीमेंट की तरह नहीं लेते हैं कि अगर दोनों की शादी नहीं चली तो पति, पत्नी को क्या देगा? कितना देगा इस पर कोई खास बात नहीं होती है. आजकल की महिलाएं खुद भी काम करने लगी हैं. वह भी अपने पति को कितना देगी और कितना नहीं? इस पर हमारे देश में कोई खास कानून नहीं है. हमारे देश के कानून के अंदर खासकर प्री नपच्युअल शादी के पहले का एग्रीमेंट अभी तक परमिटेड नहीं था.
विदेशों में इस तरह के कानून हैं, जब सेलिब्रिटीज या स्टोर्ट्स प्लेयर की शादी होती है और वह एक-दूसरे से अलग होते हैं तो दोनों पार्टीज शादी से पहले इस तरह के कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं. ऐसी स्थिति में अगर पत्नी ने कुछ मेहनत करके नहीं कमाया है लेकिन उसे अपने पति के संपत्ति में से 50 प्रतिशत तक मिल जाता है. इसलिए हम देखते हैं कि विदेशों के अंदर ये प्री नप एग्रीमेंट जो है, खासकर के बड़े सेलिब्रिटीज में बहुत कॉमन होते हैं. इस तरह के एग्रीमेंट अक्सर सेलिब्रिटीज लोग शादी से पहले करते हैं. यह यूरोप और यूएसए में ज्यादा फेमस है. यह हाई प्रोफाइल शादियों में होती है.
जब बहुत बड़ा एलुमिनी अमाउंट इन्वॉल्व हो जाता है तो ऐसी शादियों में इस एग्रीमेंट को शामिल कर दिया जाता हैं. भारत में ऐसे एग्रीमेंट आम शादियों के बीच शामिल करनी चाहिए क्योंकि आजकल की लड़कियां घर-ऑफिस सभी संभालती है इस दौरान पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ने लगते हैं.