Hartalika Teej 2022 : हिंदू धर्म के प्रमुख व्रतों में से हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022) भी एक है. हर साल भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है. इस बार 30 अगस्त को हरतालिका तीज मनाई जा रही है. सुहागिन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज व्रत का विशेष महत्व होता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की खुशहाली की कामना करती हैं. अपने श्रृंगार में महिलाएं मेंहदी को अवश्य रूप से शामिल करती हैं. इसके पीछे भी खास वजह है. आइए जानते हैं आखिर हरतालिका तीज पर महिलाएं क्यों लगाती हैं मेहंदी...

 

मेंहदी रचाना माना जाता है शुभ

वैसे तो शुभ काम में मेंहदी लगाने की परंपरा रही है. कई फेस्टिवल में महिलाएं मेंहदी (Mehndi) से हाथों को सजाती हैं. लेकिन हरतालिका तीज पर इसका विशेष ही महत्व है. इस दिन हाथों में मेंहदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह माता पार्वती और भगवान शिव से जुड़ा है. माना जाता है कि भगवान शिव इससे प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल प्रदान करते हैं. इसके पीछे शिव-पार्वती से जुड़ा एक पौराणिक कथा भी है..

 

मां पार्वती की हथेली पर मेंहदी देख प्रसन्न हो गए थे शिव

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, माता पार्वती ने मन ही मन भगवान शिव को अपना पति मान लिया था। उनसे विवाह करने के लिए वो वन में तपस्या में लीन थी. हाथों में मेंहदी लगाए मां ने कई सालों की घोर तपस्या की. उनकी पूजा-आराधना से खुश होकर आखिरकार भगवान उनसे मिलने पहुंचे. जब शिव ने माता पार्वती के हथेली पर मेहंगी का लाल रंग देखा तो प्रसन्न हो गए. माता के हाथओं की मेंहदी इतनी खूबसूरत रची थी कि भोलेनाथ के मन को भा गई. उन्होंने माता पार्वती की तपस्या से खुश होकर उनसे विवाह करना स्वीकार किया और इससे मां की मनोकामना पूर्ण हुई और शिव-पार्वती एक हो गए.

 

सुहाग की निशानी और औषधीय गुण

मेहंदी सुहाग की निशानी भी माना जाता है। यही कारण है कि इस दिन महिलाएं हाथों में मेंहदी लगाती हैं. हिंदू धर्म में माना जाता है कि हाथों में मेंहदी का रंग गाढ़ा होना पति की लंबी उम्र की निशानी है. इसका अर्थ यह होता है कि पति पत्नी से काफी प्यार और स्नेह रखता है. मेंहदी में औषधीय गुण भी होते हैं. माना जाता है कि मेंहदी लगाने से शरीर को ठंडक मिलती है और मन प्रसन्न रहता है. 

 

ये भी पढ़ें