Hartalika Teej 2022 Selfie Tips: तीज व्रत पर सज सवर कर शाम को इन आइडियाज की मदद से अपनी खूबसूरती को करें कैमरे में कैद, यादगार बन जाएंगे पल
Teej Photo Tips: आइए जानें कि कैसे कैसे और किन किन पोज में आप खुद को, दोस्तों के साथ या पति के साथ तस्वीरें ले सकती हैं, जो आपकी जिदंगी भर की सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक होंगी.
Teej Photo Tips: साल में एक बार मनाया जाने वाला पर्व हरतालिका तीज(Hartalika Teej 2022). जिसका सभी सुहागन महिलाएं बड़े ही बेसब्री से इंजतार करती हैं. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022)से एक दिन पहले मनाया जाने वाला यह पर्व महिलाओं में काफी फेमस है. इस दिन सभी सुहागन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए और अनमैरिड लड़कियां इव्छा वर की प्राप्ती के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत(Nirjala Vrat) रखती हैं. इस दिन वह अन्न या पानी का एक दाना भी नहीं लेती हैं. सीधे अगले ही दिन सुबह में पूजा कर के ही वह अन्न या जल पति का आर्शिवाद पा कर ही लेती हैं.
इस दिन का उनके जीवन में बहुत बड़ा महत्व. जीस तरह से माता पावर्ती ने इच्छा वर की प्राप्ती की इच्छा रख भगवान शिव को चाहने की इच्छा से इस व्रत की शरूआत की उसी के बाद से यह प्रथा लोगों की बीच चली आ रही है. इस दिन महिलाएं बड़े ही शौक से सज संवर कर पति के लिए व्रत रख पूजा करती हैं.
इस दिन के लिए महिलाएं साड़ियां, ज्वैलरी, 16 श्रृंगार और हाथों में मेहंदी लगाती हैं. मानो जैसे वह एक बार फिर दुल्हन के रूप में नजर आती हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए हर वह भरसक प्रयास करती हैं, जिससे कि वह बेहद खूबसूरत लगें. इसी खूबसूरती को वह शाम में पूजा के लिए तैयार होने के बाद अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर यादगार बनानी चाहती हैं. जी बिलकुल आज हम आपको इन्हीं खास लम्हों को कैमरे में कैद करने के बारे में बताने आए हैं. जिनमें आप तीज की अपनी खूबसूरती को बड़े ही अलग अंदाज में कैद कर सकती हैं. आइए जानें कि कैसे कैसे और किन किन पोज में आप खुद को, दोस्तों के साथ या पति के साथ तस्वीरें(Hartalika Teej Special Selfie) ले सकती हैं, जो आपकी जिदंगी भर की सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक होंगी.
सेल्फी वाली पोज
आप सबसे पहले तीज के लिए जैसे ही तैयार हो जाएं खुद की कुछ सेल्फी लें ले. इस टाइम आपको लुक एकदम फ्रेश रहता है. आपका मेकअप तुंरत का किया हुआ है जिसमें आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी. इसके लिए आप सेल्फी की अलग अलग पोज और एंगल में तस्वीरें खड़े हो कर या बैठ कर अलग अलग एंगल से ले सकती हैं. आप चाहे तो अपनी हाथों की मेहंदी दिखाते हुए, चुड़ियां दिखाते हुए, अपना साइड लुक देते हुए, अपना फ्रंट लुक देते हुए या फिर सोफा पर बैठ कर कई एंगल से पोज दे कर सेल्फी ले सकती हैं.
पति के साथ यादगार लम्हों को करें कैद
आप अपने पति के साथ अलग अलग पोज देकर उनके साथ तीज के लम्हों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सकती हैं. इसके लिए आप उन्हें कह सकती हैं कि वह भी कुछ ट्रेडशिनल कुर्ता वेयर करें, जिससे की आप दोनों की तस्वीर कुछ खास बन जाएगी. आप दोनों करीब हो कर अलग अलग पोज दे कर पिक्चर ले सकते हैं. आप गार्डन में भी कुछ तस्वीरें ले सकती हैं. आप दोनों एक दूसरे की आंखों में देखते हुए भी तस्वीर ले सकते हैं.
पूजा के बाद सखियों के साथ ली गई तस्वीरें
तीज की पूजा के बाद आप अपनी दोस्तों के साथ भी कई अलग अलग एंगल में तस्वीरे ले सकती हैं. जैसे साइड पोज में सभी अपने आउटफिट और ज्वैलरी दिखाते हुए, कमर पर हाथ रख कर भी आप सभी एक साथ तस्वीर ले सकती हैं, मेहंदी वाले खूबसूरत हाथों को दिखाते हुए तस्वीर ले सकती हैं साथ ही अपने हेयरस्टाइल के साथ भी आप कई तस्वीर ले सकती हैं, जो पूरी लाइफ आपके तीज को स्पेशल बनाएगा.
Ganesh Chaturthi 2022: गणपति महराज के लिए 10 दिनों के अलग अलग भोग के आइडियाज