Relationship Tips : जिंदगी में हर किसी को कभी न कभी प्यार तो जरूर होता है. कई बार लोग कंफ्यूज होते हैं कि यह प्यार है या कुछ और है. एक लड़का और लड़की आपस में एक साथ वक्‍त बिता कर खुश रहते हैं और ज्‍यादा से ज्‍यादा साथ रहने के बहाने ढूंढते हैं लेकिन कन्फ्यूज्ड रहते हैं कि उन्हें प्यार हुआ है कि नहीं? प्यार एक ऐसा एहसास है जो किसी को भी किसी से भी किसी भी उम्र में हो सकता है और इसका इंद्रधनुषी रंग कब आपकी जिंदगी में बहार ला दे आपको इसकी आहट भी नहीं होती है. आइये आपको बताएं कि ये प्यार होने पर कैसा महसूस होता है और ये प्यार क्या होता है, कैसे होता है और कब होता है. कैसे पहचाने कि आपको प्यार हो गया है.



नजरें हमेशा उसी को ढुंढ रही होती है
अगर आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है जो आपको एक दिन भी दिखाई न दे तो आपके दिल में अनेक ऐसी बातें आने लगती हैं जिनसे आपका दिल बेचैन होने लगता है . इसका मतलब आप उसे प्यार करते हैं. अगर आपको प्यार हुआ है तो आप हर वक्त उसके बारे में ही सोचते रहेंगे. उसके ख्याल हमेशा आपके दिमाग में रहेंगे. आप लाख कोशिशों के बावजूद भी उसकी यादों से पीछा नहीं छुड़ा पा रहें हैं तो आप किसी के प्यार की गिरफ्त में हैं.


इमोशन्स पर असर होना
किसी की खुशी देखकर ही आपको खुशी हो रही है तो यह आपके लगाव को दर्शाता है. अगर उनकी हंसी आपके लबों पर हंसी ले आए, उनके साथ कुछ गलत हो तो आपको गुस्सा आ जाए, उन्हें परेशानी में देख आप भी परेशान हो जाएं, तो यह आपके स्ट्रॉन्ग होते इमोशनल अटैचमेंट को शो करता है और इतना स्ट्रॉन्ग कनेक्शन तो प्यार में पड़ने पर ही संभव है.


नजरें उससे कभी न हटे 
आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है जिसके बिना जिंदगी बदरंग या उद्देश्यहीन और अधूरी सी लगती है. उस इंसान से एक बार मिलने के बाद भी आपका मन दुबारा मिलने का करे या फिर बिना किसी वजह आप उससे बात करने की कोशिश करें तो प्यार होने का पूरा मौका है. प्यार में पड़े लोगों को केवल उसी के साथ समय गुजारना अच्छा लगता है जिसे वो प्यार करते हैं.


ये भी पढ़ें -Relationship Tips: इन टिप्स को अपनाकर इमोशनली अपने पार्टनर को ला सकते हैं करीब


Relationship Advice: कहीं यह आदतें आपके रिश्ते को तबाह तो नहीं कर रही, बचे इन आदतों से