Health Care Tips: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने हमारे लाइफ को बदल दिया है. इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वैक्सीन लगवाने से झिझक रहे हैं और वहीं कुछ लोग तो वैक्सीन के डर से पहले ही पेन किलर का सहारा लेते हैं. वहीं ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आपको कोरोना वैक्सीन से पहले पेन किलर का सेवन करना चाहिए या नहीं. आइए जानते हैं.


पेन किलर (Pain Killer) का सेवन करने से क्या होता है?


पेन किलर दवा रिलीवर सूजन को कम करने का काम करता है. इसमें अधिकतर दवाओं को एनएसएआईडी के रूप में वर्गीकृत किया जाता है. जो दर्द और सूजन के उत्पादन में शामिल रसायन को रोकती है और समय के साथ तेज हो रहे दर्द को काम करती है. वैसे तो दर्द के हिसाब से ही पेन किलर दी जाती है. हालांकि कोई भी दवा बिना डॉक्टर की अनुमति के नहीं खानी चाहिए, चाहे वह पेन किलर ही क्यों न हो.


वैक्सीन (Vaccine) से पहले न करें पेन किलर का सेवन


बता दें कि वैक्सीन लगवाने से पहले कभी भी पेन किलर नहीं खानी चाहिए. ऐसा करने से दर्द की कुछ दवाएं आपमें लगी वैक्सीन के इम्यून सिस्टम रिस्पॉन्स को कम कर सकती है. इसलिए वैक्सीन लगवाने से पहले पेन किलर का सेवन नहीं करना चाहिए. वहीं इसके अलावा वैक्सीन लगाने से पहले खाना, जूस, दूध का सेवन कर सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़े-


Health and Fitness Tips: डायबिटीज के मरीज इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी


पाना चाहते हैं खूबसूरत और लंबे नाखून? आपनाएं ये टिप्स" >Health Care Tips: पाना चाहते हैं खूबसूरत और लंबे नाखूनआपनाएं ये टिप्स