Health and Fitness Tips: Milk में एक चम्मच Ghee डालकर पीने से शरीर को होते हैं गजब फायदे, जानें
Health and Fitness Tips: दूध पीना भी सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर आप दूध में एक चम्मच घी मिलाकर पीते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद होता है. चलिए जानते है. इसके फायदे.
Benefits of Drinking Ghee in Milk: ये तो सभी को पता है कि छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखने से हमारी सेहत अच्छी रहती है. स्वस्थ रहने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. वहीं रोजाना दूध पीना भी सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है. इससे आपके शरीर को कैल्शियम मिलता है. इसके साथ ही आपकी हड्डियां भी मजबूत होती हैं. आज हम आपको दूध की गुडनेस बढ़ाने के लिए एक और उपाय बता रहे हैं. जिससे आपके शरीर को बहुत फायदें मिलेंगे. अगर आप दूध में एक चम्मच घी मिलाकर पीते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद होता है. चलिए जानते हैं इसके फायदे.
दूध में घी मिलाकर पीने के फायदे
ग्लोइंग स्किन बनाता है
घी और दूध मिलाकर पीने से स्किन अंदर से लेकर बाहर तक ग्लोइंग बनती है. ये स्किन को हेल्दी बनाने का काम करता है. इसके साथ ही हर शाम को दूध और घी पीने से स्किन जवां दिखने में मदद कर सकती है.
मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिलता है.
अगर आप एक गिलास दूध में घी मिलाकर रोजाना पीते हैं तो आपका मेटाबॉलिज्म तेज हो सकता है. इसके साथ ही पाचन तंत्र को भी मजबूती मिलती है. इतना ही नहीं दूध में घी मिलाकर पीने से आपके शरीर को और भी कई महत्वपूर्ण लाभ मिलता है.
जोड़ों के दर्द को ठीक करता है
घी और दूध शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने में मदद करता है. ऐसे में अगर आप घी में दूध मिलाकर पीते हैं तो जोड़ों का दर्द भी ठीक होता है. इसके साथ ही हड्डियां भी मजबूत होती है.
अच्छी नींद आती है
क्या आपको पता है कि घी तनाव कम करके मूड को रिफ्रेश करता है. जब आप इसे दूध में मिलाकर पीते हैं तो ये आपके शरीर की नसों को शांत करता है. इससे आपको अच्छी नींद आती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Health and Fitness Tips: इन चीजों को लगाने से चेहरे पर आएगा Instant Glow, जानें
Health and Fitness Tips: Fruits खाने के बाद नहीं पीना चाहिए पानी, सेहत को हो सकता है ये नुकसान