Health and Fitness Tips: नहीं पसंद है पपीते का स्वाद, तो पपीते जैसे गुण पाने के लिए खाएं ये फ्रटूस
Health Tips: पपीता स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.वहीं कई लोगों को पपीता खाना पसंद नहीं हैं. ऐसे में कुछ और ऐसे फल हैं जिन्हे आप पपीते की जगह खा सकते हैं.
Substitute Of Papaya: ये तो सबको ही पता है कि पपीता स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.क्योंकि पपीते में मौजूद विटामिन ए, विटामिन सी जैसे पौषक तत्व आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम करते हैं. इसके साथ ही पपीते में मौजूद फाइबर और फोलिक एसिड इंसान को दिल से जुड़ी बीमारियों से दूर रखने का काम करती है. इतना ही नहीं पपीता में मौजूद पपैन इसांन की पाचन से जुड़ी समस्याओं में राहत देने का काम करता है. वहीं पपीता में इतने गुण होने के बाद भी कई लोगों को पपीता खाना पसंद नहीं हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आप पपीते के अलावा कुछ और भी ऐसे फल हैं जिन्हे खाकर पपीता जैसा ही फायदा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं उन फलों के बारे में जो पपीते की जगह खा सकते हैं.-
ये हैं वो फ्रूटस जो देते हैं पपीते (Papaya) जैसे फायदे-
खरबूजा (Muskmelon)-
पपीते की तरह खरबूजे में भी विटामिन सी, फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है.
अनानास (Pineapple) -
पपीते में पाए जाने वाले विटामिन सी, और फोलेट भी अनानास में मौजूद होता है जो स्किन की सेहत को स्वस्थ बनाएं रखने लिए अच्छा होता है.
आम (Mango)-
क्या आपको पता है कि आम में भी पपीते का गुण पाया जाता है. इतना ही नहीं आम और पपीते में 8 फीसद डायटरी फाइबर होता है. वहीं इन दोनों फलों में विटामिन सी की मात्रा भी बराबर मात्रा में होती है. इसलिए इसे आप पपीते की जगह अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Health and Fitness Tips: हफ्ते में दो बार खिचड़ी खानें से होता है वजन कम, जानें इसके गजब के फायदे
Health and Fitness Tips: रोज इस तरह Flax Seeds का सेवन करने से शरीर रहेगा फिट, जानें इसके फायदें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )