Immunity Boosting Tips: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इम्यूनिट का सही रहना बहुत जरूरी है. वहीं आजकल कोरोना वायरस के चलते भी इम्यूनिटी को स्ट्रॉग रखना बहुत जरूरी हो गया है. ऐसे में हम में से कई लोग इम्यूनिट बढ़ाने के लिए कई तरीके भी अपनाते हैं और तरह-तरह की दवाईयों का भी सेवन करते हैं, जो आपकी सेहत के लिए सही नहीं है. ऐसे में अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे कुछ कारगर उपायों को अपनाकर अपनी इम्यूनिटी स्ट्रॉग बना सकते हैं.चलिए जानते है कि हम अपनी इम्यूनिटी को कैसे स्ट्रॉग बना सकते है.
अच्छी नींद से स्ट्रॉग होती है इम्यूनिटी
क्या आपको पता है कि इम्यूनिटी स्ट्रॉग बनाने के लिए अच्छे पोषण के साथ-साथ अच्छी नींद भी बेहद जरूरी है. इसके लिए आपको रात में 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए. इसके साथ ही एक अधेंरे कमरे मे सोएं और रोज सोने का और सुबह उठने का समय एक ही रखें.
कम से कम तनाव लें
क्या आपको पता है कि तनाव लेने ले शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होती है जिससे आपके शरीर को बीमारियां घेर सकती है . बता दें तनाव हार्मोन कॉर्टिकोस्टेरॉइड के कारण इम्यूनिटी घट जाती है इसलिए खुद को तनाव से दूर रखें या फिर छोटी-छोटी बातों पर तनाव लेना बद करें.
हर दिन व्यायाम करें
ये तो सबको ही पता है कि व्यायाम करना हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है. इसके लिए रोज 30 मिनट तक व्यायाम जरूर करें. व्यायाम करने से आपके शरीर स्वस्थ रहता है और फिटनेस रहने में भी मदद मिलती है. इसके साथ ही शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति भी मिलती है. यहीं नहीं अगर आप रोज व्यायाम करते हैं तो आपको सर्दी-जुकाम कम होता है.
ये भी पढ़ें-
Health and Fitness Tips: इलायची (Cardamom) का ज्यादा सेवन करने से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानें
Health and Fitness Tips: आप भी हैं Hair Fall से परेशान? तो डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.