Cucumber And Kakdi Benefits: गर्मी में खीरा और ककड़ी का सीजन होता है. खीरा और ककड़ी दोनों ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं. अगर आप तेजी से वजन घटाना चाहते हैं तो रोजाना खीरा और ककड़ी का सेवन करें. कहा जाता है सुबह खानी खाने से शरीर दिन भर हाइड्रेट रहता है. खीरा खाने से पेट को ठंडक मिलती है. खीरा को विटामिन, मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स नका पावरहाउस कहा जाता है. आप सलाद, सैंडविच या रायते में खीरा और ककड़ी आसानी से खा सकते हैं. वहीं ककड़ी में विटामिन A, C, K, पोटेशियम, ल्यूटीन, फाइबर जैसे कई पाए जाते हैं जो वेट लॉस में मदद करते हैं. आपको डाइट में खीरा और ककड़ी जरूर शामिल करने चाहिए.
खीरा खाने के फायदे
1- वजन घटाए- खीरा खाने से कम करने में मदद मिलती है. खीरा खाने के बाद पेट भर जाता है और भरपूर पोषकतत्व भी मिल जाते हैं. इससे मेटबॉलिज्म मजबूत बनता है.
2- इम्यूनिटी मजबूत- खीरा खाने से इम्यूनिटी बढ़ती है. खीरा में विटामिन सी, बीटा कैरोटीन जैसे एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. जो रोगप्रतिरोधक को मजबूत करते हैं.
3- हड्डियां बनेंगी मजबूत- खीरा को छिलका के साथ खाने से हड्डियां मजबूत बनती हैं. खीरे के छिलके में सिलिका और कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है. .
4- कैंसर से बचाए- रोजाना खीरा खाने से कैंसर का खतरा कम हो सकता है. खीरा में पाए जाने वाले तत्व शरीर को कैंसर से लड़ने की ताकत देते हैं.
ककड़ी खाने के फायदे
5- हड्डियां मजबूत- ककड़ी और खीरा में कैल्शियम होता है, जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं. ककड़ी में विटामिन-K बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. जो बोन डेंसिटी और हड्डियां को मजबूत बनाती है.
6- त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद- ककड़ी स्किन और बालों के लिए अमृत के समान है. नियमिचत रूप से अगर ककड़ी खाई जाए तो बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. साथ ही, स्किन भी चमकदार होती है. ककड़ी का जूस पीने से दाग-धब्बे गायब होने लगते हैं.
7- कब्ज से छुटकारा- ककड़ी के नियमित सेवन से कब्ज़ की समस्या को दूर किया जा सकता है. इसके साथ ही गैस और इनडाइजेशन को भी कम करने में मदद मिलती है.
8- वजन घटाए- ककड़ी खाने से वजन कम किया जा सकता है. क्योंकि ककड़ी में बहुत कम कैलोरी होती है. ककड़ी फाइबर रिच फू़ड है, जिसे खाने के बाद पेट भरा रहता है और कुछ खाने का मन नहीं होता.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hack: नाश्ते में खाएं हेल्दी ओट्स इडली, Dieting में भी जमकर खाएं