Health Tips: हर रोज करें सुपर फूड मखाने का सेवन, खून की कमी सहित इन बीमारियों में मिलेगी राहत
मखानों में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फास्फोरस, आयरन और जिंक की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इन्हीं गुणों की वजह से मखाना को सुपर फूड माना जाता है.
![Health Tips: हर रोज करें सुपर फूड मखाने का सेवन, खून की कमी सहित इन बीमारियों में मिलेगी राहत health benefits of makhana fox nuts in hindi Health Tips: हर रोज करें सुपर फूड मखाने का सेवन, खून की कमी सहित इन बीमारियों में मिलेगी राहत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/19185403/Makhana-fox-nuts.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मखाना कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. मखाना को फॉक्स नट और फूल मखाना के नाम से भी जाना जाता है. यह एक स्वादिष्ट और पौष्टिक खाद्य पदार्थ है. मखाना एक ऐसा आहार है, जिसे आप कहीं भी, कभी भी स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं. मखाना स्वाद में बेहतरीन होता है, कई क्षेत्रों में मखाने की खीर भी लोकप्रिय है. इसके अलावा व्रत के दौरान भी उपवास रखने वाले लोगों के लिए मखाना एक महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ होता है.
मखाने में एंटी ऑक्सीडेंट की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है. एंटी ऑक्सीडेंट मुख्य रूप से हमारे शरीर की त्वचा को निखारने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने का कार्य करता है. मखानों में प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट्स, फाइबर, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फास्फोरस, आयरन और जिंक की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इन्हीं गुणों की वजह से मखाना को सुपर फूड माना जाता है. आइये जानते हैं मखाना खाने के फायदे:
खून की कमी नहीं होगी अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आप दिन भर अक्सर थका हुआ महसूस करते हैं. मखाने में पर्याप्त रूप से आयरन की मात्रा पाई जाती है. मखाने का सेवन करने से शरीर में खून की कमी का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है. ब्लड प्रेशर में लाभदायक इसमें पाया जाने वाला एक विशेष एल्केलाइड हाइपरटेंशन की समस्या को नियंत्रित करने का काम करता है. हाइपरटेंशन के कारण ही हाई ब्लड प्रेशर की समस्या जन्म लेती है. इसलिए माना जा सकता है, कि इसका उपयोग बीपी की समस्या को नियंत्रित करने में सहायक साबित हो सकता है. हड्डियां बनेंगी मजबूत उम्रदराज लोगों को दिन में दो बार मखाने का सेवन करना चाहिए. मखाने में प्रचूर मात्रा में कैल्शियम पाई जाती है. मखाने बढ़ती उम्र में हड्डियों को कमजोर होने से बचाने में मददगार साबित हो सकता है. बुजुर्ग लोगों के अलावा अन्य आयु वर्ग के भी हड्डियां मजबूत करने के लिए इसका नियमित सेवन कर सकते हैं. डायबिटीज रोगियों को मिलेगी राहत डायबिटीज की बीमारी से परेशान लोग भी मखाने का सेवन कर सकते हैं. मखाने में लो ग्लाईसेमिक इंडेक्स होता है. यह ब्लड सुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है. वजन को घटाने में मददगार मखाने में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है और साथ ही ये लैस कैलोरी होता है इसलिए मखाने का सेवन आप वजन घटाने के लिए भी कर सकते हैं. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो रोस्टेड मखानों का सुबह ब्रेकफास्ट में सेवन करें.नवरात्रि के डाइट में शामिल करें ये चीजें, कोरोना काल में भी इम्युनिटी सिस्टम रहेगा मजबूत
Health Tips: नवरात्रि में उपवास के दौरान इन 5 डाइट प्लान से घटाएं अपना वजन
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)