नई दिल्लीः यूं तो स्पा करवाना हमेशा ही अच्‍छा होता है लेकिन गर्मियों में स्पा करने के अपने ही कई फायदे हैं. आज हम आपको बताएंगे स्पा करवाने के आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.




  • स्पा से बॉडी और माइंड रिलैक्स होता है. बॉडी में पॉजिटिव एनर्जी आती है. इससे थकान को भी दूर किया जा सकता है.

  • स्ट्रेस से बचने के लिए स्पा बहुत ही बेहतर आइडिया है. इमोशनल स्ट्रेस से दूर करने में भी स्पा मदद करता है. इस थेरेपी से डिप्रेशन दूर करने में भी मदद मिलती है. हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन दूर करने में भी मदद मिलती है.

  • मसल्स फ्लैक्सिबल होती है. मसल्स टोंस की स्ट्रेंथ बढ़ती है.

  • लोग एजिंग से बचने के लिए कई तरह के स्किन ट्रीटमेंट लेते हैं. लेकिन स्पा में भी कई स्किन ट्रीटमेंट मौजूद होते हैं और इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते.

  • अगर आपको नींद ना आने की समस्या है या फिर आप किसी स्लीपिंग डिस्ऑर्डर से गुजर रहे हैं तो आपके लिए स्पा बेहतर है.

  • घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करने से होने वाले बॉडी पेन, मसल्स पेन और सिरदर्द इन सबसे निजात पाने के लिए भी स्पा बेहतर है.

  • स्पा आपकी हेल्थ और फिटनेस को इंप्रूव करता है.

  • बहुत कम लोग ही जानते होंगे लेकिन स्पा ट्रीटमेंट से वजन भी आसानी से कम किया जा सकता है.

  • स्पा ट्रीटमेंट लेने से इम्यून सिस्टम बूस्‍ट किया जा सकता है और बॉडी का एनर्जी लेवल बढ़ाया जा सकता है.

  • बेशक, स्पा के बहुत से फायदे है लेकिन ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का स्पा ले रहे हैं. आपका पर्पस क्या है. आप बॉडी रिलैक्सेशन के लिए स्पा ले रहे हैं या फिर कोई हेल्थ प्रॉब्‍लम को दूर करने के लिए. स्पा ट्रीटमेंट के दौरान कई सेशंस भी होते हैं.