Ayurveda Diet Tips: आजकल भागदौड़ भरी लाइफ में खान-पान ठीक न होने के कारण लोग कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में कई लोगों की आदत होती है कि वो खाने के साथ कई चीजें भी अपनी थाली में शामिल कर लेते हैं जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है. ऐसे में आपको जान लेना चाहिए कि आयुर्वेद के अनुसार किन चीजों को खाने के साथ शामिल नहीं करना चाहिए. चलिए आइये जानते हैं-
दूध के साथ ये चीजें- उड़द की दाल के बाद दूध नहीं पीना चाहिए. हरी सब्जियां और मूली खाने के बाद भी दूध नहीं पीना चाहिए. वहीं अंडा, मीट और पनीर खाने के बाद दूध पीने से बचना चाहिए. वहीं इनको एक साथ खाने से डाइजेशन में दिकक्त आ सकती है.इसिलए इनका सेवन एक साथ करने से बचना चाहिए.ऐसा करने से आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है.
दही के साथ न खाएं ये चीजें- दही के साथ खट्टे फल नहीं खाने चाहिए. क्योंकि दही और फलों में अलग-अलग एंजाइम हे हैं. इस कारण वे पच नहीं पाते हैं. इसलिए दोनों को साथ खाने से बचना चाहिए. वहीं दही के साथ कभी भी मछली का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि दही की तासीर ठंडी होती है इसलिए दही को कभी भी मछली के साथ भी नहीं खाना चाहिए.इसका सेवन करने से आपको पेट से जुड़ी समस्या हो सकती हैं.
शहद के साथ न खाएं ये चीजें-शहद को कभी गर्म करके नहीं खाना चाहिए. वहीं शहद और मक्खन को एक साथ नहीं खाना चाहिए. वहीं इसके अलावा घी और शहद को भी एक साथ नहीं खाना चाहिए. वहीं इसके अलावा पानी में मिलाकर भी शहद और घी का सेवन नहीं करना चाहिए क्यों ये आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
Health Care Tips: Tension दूर करने में मदद करता है Curd, जानें इसे खाने के फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.