Benefits of Eating Beetroot: ये तो ज्यादातर लोग जानते हैं कि चुकंदर स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है. इतना ही नहीं चुकंदर खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है. वहीं ज्यादातर लोग इसे आमतौर पर सलाद में खाना या फिर इसका जूस पीना पंसद करते हैं. इसके अलावा अगर आप इसका सेवन रोजाना करते हैं तो चुकंदर आपके शरीर को कई बीमारियों से भी बचाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि चुकंदर खाने या फिर उसका जूस पीने से क्या-क्या फायदे होते हैं.


जानिए चुकंदर (Beetroot) खाने के फायदे


डायबिटीज में फायदेमंद


आपको बता दें कि चुकंदर खाने से आपको डायबिटीज को नियंत्रण में रखने में मदद मिलती है, क्योंकि इसमें हाइपोग्लेमिक के गुण पाएं जाते हैं. इसलिए अगर आप डायबिटीज के मरीज है तो चुकंदर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए आप रोजाना चुकंदर के रस का सेवन कर सकते हैं या फिर सलाद में भी चुकंदर खा सकते हैं.


ब्लड प्रेशर में फायदेमंद


हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आजकल आम बनती जा रही है. इसमें धमनियों में रक्त का दबाव सामान्य से अधिक बढ़ जाता है जिसके कारण हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है. वहीं अगर ऐसे में आप रोजाना चुकंदर का सेवन करते हैं तो हाई बल्ड प्रेशर की समस्या को कम किया जा सकता है. इसमें नाइट्रेट नामक तत्व पाया जाता है. ये हाई बीपी को कम करने का काम करता है. इसलिए अगर आप भी हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपको रोजना अपनी डाइट में चुकंदर को शामिल करना चाहिए.


कैंसर में चुकंदर है फायदेमंद


क्या आपको पता है कि चुकंदर खाने से आपको कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है. बीटरूट फेफड़ों और स्किन कैंसर को शरीर में बनने से रोकता है. इसके लिए आप रोज गाजर और चुकंदर का जूस पी सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढें


Health Care Tips: टमाटर (Tomato) खाने से सेहत को हो सकता है ये नुकसान, जानें कैसे शरीर के लिए है ये हानिकारक


Health Care Tips: इन चीजों को Face पर लगाने से आएगा निखार, जानें कैसे करें इस्तेमाल