Styling Tips:  खूबसूरत दिखना तो हर कोई चाहता है. लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि खुद को खूबसूरत मानना और खुद पर नए-नए स्टाइल कैरी करना, क्योंकि आज कल के अनुसार अगर आप कपड़े नहीं पहनते हैं और अपने आप को समय के हिसाब से कैरी नहीं करते हैं. वहीं आपको अपनी बॉडी के हिसाब से कपड़े चुनने चाहिए. कभी-कभी ऐसा होता है कि हम कपड़ों के सेलेक्शन को लेकर कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं जिसके कारण हमारे ऊपर अच्छे आउटफिट भी अच्छे नहीं लगते हैं. कई बार ऐसा होता है कि कई ड्रेसेस हमें फरफेक्टली फिट तो हो जाती है लेकिन उसमें हमारा शरीर मोटा या फिर कंधे चौड़े लगने लगते हैं. ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूररत नहीं है क्योंकि हम यहां ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे अगर आपके कंधे चौड़े हों तो भी स्लिम नजर आएंगे.चलिए जानते हैं.


रंगों का करें सही चुनाव


बता दें गहरे रंगों में हल्के रंगों के मुकाबले पहनने वाले को दुबला और पतला दिखाने की क्षमता ज्यादा होती है, इसलिए अगर आप गहरे रंग की टॉप पहनती हैं तो आपके कंधे ज्यादा स्लिम लगेंगे. इसके साथ ही अगर आप हल्के रंग की स्कर्ट या जींस के साथ टॉप पहनेंगी तो आपके कंधे पतले दिखेंगे.


स्ट्रेट की बजाए घेर वाले लोअर पहने


स्ट्रेट कट वाली स्कर्ट या फिटिंग जींस की जगह आप घेरेदार स्कर्ट पहनें.


बालों को खुला छोड़ें


क्या आपको पता है कि अगर आप अपने कंधों को पतला दिखाना चाहते हैं तो अपने बालों को खुला रखें या फिर वॉल्यूम दिखाने वाला कोई हेयरस्टाइल करें. ऐसा करने से कंधे का बड़ा हिस्सा बालों से छुप जाएगा. और आप स्लिम दिखेगीं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: बालों का Dryness और Dandruff दूर करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल


Health Care Tips: बालों का Dryness और Dandruff दूर करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल