Health Care Tips: इन सब्जियों के सेवन से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान
Health Care Tips: आजकल लोग अपने खानपान को लेकर बहुत जागरूक हो गए हैं. वहीं अब ज्यादातर लोग बाहर का खाने की बजाय फलों और सब्जियों का सेवन करना पसंद करते हैं.
Vegetable Side Effects: आजकल लोग अपने खानपान को लेकर बहुत जागरूक हो गए हैं. वहीं अब ज्यादातर लोग बाहर का खाने की बजाय फलों और सब्जियों का सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ सब्जी इनमें से ऐसी भी हैं जो आपको फायदे के साथ नुकसान भी पहुंचा सकती है. आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ सब्जियों के बारे में जिनका अधिक सेवन करने से आपकी सेहत को नुकसान पहुच सकता है. आइये जानते हैं कैसे.
मशरूम- मशरूम को विटामिन डी के सबसे बेहतरीन स्त्रोतों में गिना जाता है. लेकिन वहीं कुछ लोगों को इसके सेवन से स्किन प्रभावित हो सकती है. वहीं इससे आपको एलर्जी की समस्या हो जाती है. जब आप कच्चे मशरूम का सेवन करते हैं या फिर आधे पके हुए मशरूम का सेवन करते हैं.
फूलगोभी से पेट में दिक्कत- फूलगोभी से आपको गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़ी समस्या हो सकती हैं जैसे सूजन और एसिडीटी. वैसे तो गोभी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. लेकिन इसमें रिफनोज नाम का एक यौगिक पदार्थ पाया जाता है. जिसकी वजह से ये पचने में दिक्कत पैदा करता है. इसलिए फूल गोभी को कच्चा खाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे पेट दर्द की समस्या हो सकती है.
चुकंदर- चुकंदर का सेवन बहुत से लोग वजन घटाने के लिए भी करते हैं. ऐसे में कई लोगों ने यह देखा होगा कि चुकंदर का अधिक सेवन करने से पेशाब का रंग भी लाल या गुलाबी दिखने लगता है. इससे घबराने की बात नहीं हैं लेकिन फिर भी चुकंदर का सेवन भी हमेशा सीमित मात्रा में ही करना चाहिए.
गाजर- गाजर का सेवन करते इसकी मात्रा का ध्यान रखना चाहे. अगर आप अधिक मात्रा में गाजर का सेवन करते हैं तो इससे आपकी स्किन का रंग पीला या नारंगी हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कैरोटीन होता है. इसलिए इसका सेवन भी सीमित मात्रा में ही करना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढे़ं
Health Care Tips: Weight Loss करना है तो इससे लेट न खाएं दोपहर का खाना, जानें Lunch करने का सही समय