Weight Loss Tips: वजन कम करने वालों के लिए फल एक पसंदीदा स्नैक है. फल चाहे मौसमी हों या सदाबहार, दोनों ही पौष्टिक होते हैं. वहीं फल विटामिन और खनिजों, एंटीऑक्सिडेंट और अन्य यौगिकों से भी भरपूर होते हैं जो न केवल हमें स्वस्थ्य रखते हैं बल्कि पुरानी बीमारियों से भी बचाते हैं. अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं तो फल आपकी मीठे की क्रेविंग को भी शांत करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप फलों का सेवन जरूरत से ज्यादा करते हैं तो ये आपकी सेहत के लिए नुकसादायक हो सकता है. आइये जानते हैं कि फलों के ज्यादा सेवन से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.


फलों के अधिक सेवन से डाइयरिया का खतरा


क्या आपको पता है कि दिन में 2 बार से अधिक फलों की डाइट आरके लिए नुकसानदायक हो सकती है. इनके अत्यधिक सेवन से आपको दुष्प्रभाव हो सकते हैं.फल फाइबर और नेचुरल शुगर यानि फ्रुक्टोज से भरपूर होते हैं.ऐसे में अगर आप फलों का ज्यादा सेवन करते हैं तो इनके आपको डाइयरिया का खतरा हो सकता है.


ज्यादा फल खाने से बढ़ सकता है वजन


वेसे तो वजन कम करने के लिए फल का सेवन करना फायदेमंद होता है. लेकिन अगर आप इन्हे अधिक मात्रा में लेते हैं तो वजन बढ़ने का भी कारण बन सकते हैं क्योंकि कुछ लोग गलती से फलों को यह सोचकर बार-बार खाते हैं कि ये पेट और वजन सही बनाएं रखेगा. लेकिन अगर आप बार-बार फलों का सेवन करते हैं तो चीनी की अधिकता हो सकती है.जिससे वजन बढ़ सकता है.


ब्लड शुगर बढ़ सकता है


ब्लड शुगर का स्तर मधुमेह रोगियों के लिए चिंता का एक गंभीर काराण है वहीं डायबिटीज के मरीजों को फलों का सेवन सावधानी से करना चाहिए.क्योंकि अधिक फल के सेवन से डायबिटीज बढ़ सकती है.


ये भी पढे़ं-


Health Care Tips: इन रोगों के मरीजों को जरूर रखना चाहिए मोटापे पर कंट्रोल, जानें वजह


Health Care Tips: मोटापा दूर रखने में मदद करता है Mushroom, जानें इसे खानें के फायदे


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.