Ajwain And Methi Water: मेथीदाना और अजवाइन दोनों ही किचन में उपयोग किए जाने वाले मुख्य मसाले हैं, पानी आपकी मदद कर सकता है. वहीं ये ड्रिंक कई तरह के रोगों को दूर करने में भी मदद कर सकता है. वहीं आज हम यहां आपको अजवाइन और मेथी के पानी से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे. चलिए जानते हैं.


वजन घटाने में मददगार- वजन घटाने के तमाम घरेलू उपचारों में से एक है अजवाइन-मेथी का पानी. इसका इस्तेमाल लोग वजन कम करने के लिए करते हैं. अजवाइन और मेथी दोनो में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं.जो मेटाबॉलिज्म को मजबूत करने में मददगार है. वहीं इसे पीने से शरीर के एक्स्ट्रा फैट को आसानी से कम करने में मदद मिल सकती है. अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते  हैं को इस ड्रिंक को पी सकते हैं.


कंट्रोल रहेगी ब्लड शुगर- डायबिटीज में अजवाइन-मेथी का पानी रामबाण इलाज है. यदि आपका ब्लड शुगर लेवल जल्दी घटता या बढ़ता है तो यह आपके लिए शानदार डिटृक्स ड्रिंक है.


अपच की समस्या में सुधार- कई लोगों को सुबह खाली पेट अजवाइन और मेथी का पानी पीते आपने देखा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यह शरीर में हो रही स्वास्थ्य समस्याओं का बढ़िया घरेलू उपचार है. सुबह खाली पेट एक गिलास अजवाइन मेथी का पानी पीने से बॉडी स्ट्रेस दूर हो जाता है.


इम्यूनिटी बढ़ाए-मेथी का पानी आपकी इम्यूनिटी को स्ट्रॉग करने का काम करता है. इस डिटॉक्स ड्रिंक में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, प्रोटीन, आयरन, जैसे पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: वजन बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये Dry Fruits


Health Care Tips: बदलते मौसम में खांसी-जुकाम से हैं परेशान? फॉलो करें ये घरेलू उपाय


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.