Sleeping Tips: दिनभर फ्रेश और एक्टिव रहने के लिए रात में अच्छी नींद आना जरूरी है. लेकिन जब रात में नींद न आए और आप करवट बदलते रहें तो स्लीपिंग साइकिल बुरी तरह से डिस्टर्ब हो जाती है. वहीं नींद की कमी एक आम समस्या है जिससे कई लोग जूझ रहे हैं. हालांकि स्लीपिंग साइकिल को ट्रैक पर लाना बहुत कठिन है. वहीं कुछ लोग इसके लिए नींद की गोलियां लेते हैं. लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स हैं. ऐसे में यदि आप भी खराब नींद से परेशान हैं तो हम यहां आपको कुछ चीजों के बारे में बताएंगे जो आपको रात में सोने से पहले खानी चाहिए. जिससे आपको सुकून की नींद आएगी. चलिए जानते हैं. 


अच्छी नींद के लिए शकरकंद- अगर आप चाहते हैं कि आपकी रात की नींद बिल्कुल डिस्टर्ब न हो तो शकरकंद खाएं. केले की तरह शकरकंद में भी पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीज पाया जाता है. ये सभी पोषक तत्व आपको रिलेक्स करने में मदद करते हैं. शकरकंद में कार्बोहाइड्रेट भी पर्याप्त मात्रा में होता है जो अनिद्रा को दूर करने के लिए अच्छा माना गया है.


रोजाना बादाम खाएं- अगर आप रातभर करवट बदलते रहते हैं तो आप बादाम खाना शुरू कर दें. मैग्नीशियम से भरपूर बादाम मांसपेशियों को रिलेक्स करता है. बादाम मेलाटोनिन हार्मोन का एक अच्छा स्त्रोत है जो बॉडी साइकिल को नियंत्रित करके शरीर को नींद के लिए तैयार होने का मैसेज देता है.


खसखस का दूध- जिन लोगों को रात में सोने में कठिनाई होती है उनके लिए खसखस का पेय बहुत प्रभावी है. यह ड्रिंक खसखस और दूध से बनता है जो कि नींद की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए फायदेमंद होता है. बता दें कि सोने से पहले गर्म दूध पीना पेट के लिए अच्छा माना जाता है और खसखस बॉड़ी को रिलेक्स करती है. इस ड्रिंक रोजाना रात को सोने से पहले पीना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: हमेशा फिट रहने के लिए करें ये Yoga Poses, इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा


Health Care Tips: कंधे के दर्द से हैं पेरशान तो इस Position में सोने से मिल सकता है आराम



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.