Health Care Tips: सर्दियों में बीमारी का खतरा होगा कम, इन चीजों का करें सेवन
Health Care Tips: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का सेवन करते हैं. लेकिन बदलते मौसम में शरीर को मजबूत बनाने के लिए आपको अपनी डाइट पर ध्यान देने की जरूरत हैं.
![Health Care Tips: सर्दियों में बीमारी का खतरा होगा कम, इन चीजों का करें सेवन Health Care Tips, Eat These Things in Winter And Health Tips Health Care Tips: सर्दियों में बीमारी का खतरा होगा कम, इन चीजों का करें सेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/28383153f287ac9751cd6df69e766b38_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Health Tips: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का सेवन करते हैं. बहुत से लोग तो इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दावाईयों का भी सेवन करते हैं, लेकिन बदलते मौसम में शरीर को मजबूत बनाने के लिए आपको अपनी डाइट पर ध्यान देने की जरूरत हैं. यहां आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिनका सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी मजबूत बनेगी और आपको बीमार होने का खतरा भी कम हो जाएगा. चलिए जानते हैं.
ग्रीन टी- ग्रीन टी इम्यून सिस्टम के लिए फायदेमंद होती हैं लेकिन एक दिन में 2 कप ही ग्रीन टी पीनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इसका ज्यादा सेवन करने से आपकी भूख घट सकती है.
कच्चा लहसुन (Raw Garlic)- आपको अगर हड्डियों में दर्द की शिकायत रहती है तो आपको अपनी डाइट में कच्चे लहसुन को शामिल करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कच्चा लहसुन इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करता है.
दही (Curd)- बहुत से लोग दूध नहीं पीते हैं. ऐसा में वो लोग अपनी डाइट में दही को शामिल कर सकते हैं. अगर आपके पेट में जलन की शिकायत है तो भी आप दही का सेवन कर सकते हैं. दही के सेवन से इम्यून पावर बढ़ती है.
ओट्स (Oats)- आपके पास अगर नाश्ता बनाने का वक्त नहीं है तो आप ओट्स के पैकेट घर ला सकते है, क्योंकि इसे खाने से आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है.
अलसी- कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हे अलसी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है, जबकि अलसी में ओमेगा-3 और फैटी एसिड पाया जाता है. जिसका सेवन करने से हमारी इम्यूनिटी मजबूत बनती है.
मशरूम (Mushrooms)- मशरूम का इस्तेमाल कई स्नैक्स में किया जाता है. वहीं क्या आपको पता है कि मशरूम खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती हैं. इसके साथ ही कैंसर से बचाव के तौर पर भी मदद मिलती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढे़ं
Health Care Tips: दोगुनी तेजी से बढ़ने लगेंगे बाल, रोज करें ये योगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)