Health Care Tips: Black Grapes खाने से चेहरे की झुर्रियों से मिलता है छुटकारा, जानें इसके फायदे
Health Care Tips: अंगूर खाना ज्यादातर सभी पसंद करते हैं. लेकिन काले अंगूर खाने से हेल्थ के साथ-साथ स्किन को भी फायदा होता है.चलिए जानते हैं काले अंगूर के फायदे.
![Health Care Tips: Black Grapes खाने से चेहरे की झुर्रियों से मिलता है छुटकारा, जानें इसके फायदे Health Care Tips, Get Rid of Wrinkles on the face by eating Black Grapes And Benefits of Eating Black Grapes Health Care Tips: Black Grapes खाने से चेहरे की झुर्रियों से मिलता है छुटकारा, जानें इसके फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/62c16e4210973e2d1c2a95e9d31d0e93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Benefits of Eating Black Grapes: हमको रोज फल खाने की सलाह दी जाती है. वैसे तो फल खाने से अलग-अलग फायदे होते हैं. वहीं अंगूर को खाना ज्यादातर सभी पसंद करते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता है कि क्या काले अंगूर फायदेमंद है? या फिर हरे अंगूर. तो हम यहां आपको बता दें कि गुणों के अनुसार तो दोनों ही अंगूर फायदेमंद होते हैं लेकिन काले अंगूर को हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है.ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे काले अंगूर के फायदे.
जानें काले अंगूर (Black Grapes) खाने के फायदे-
- काले अंगूरों में ग्लूकोज और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. काले अंगूर का रोज सेवन करने से टीबी,कैंसर और ब्लड-इंफेक्शन जैसी बीमारियों में फायदेमंद होता है.
- क्या आपको पता है कि काले अंगूरों का सेवन डायबिटीज को ठीक करने के लिए भी किया जाता है. इन अंगूरों में रेसवटॉल नाम का एक पर्दाथ पाया जाता है जो खून में इंसुलिन बढ़ाने का काम करता है. काले अंगूर को अगर आप अपनी रोजाना डाइट में शामिल कर लेते हैं तो आपको ब्लड प्रेशर की शिकायक नहीं होती है.
- वहीं बता दें काले अंगूर में साइटोकेमिकल्स पाया जाता है जो दिल को स्वस्थ रखने का काम करता है. वहीं कालें अंगूर रोजाना खाने से ये आपके शरीर में कलेस्ट्रल की मात्रा को भी नियंत्रित रखते हैं. जिसके कारण दिल का दौरा संबंधित बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.
- वहीं क्या आपको पता है कि काले अंगूर झुर्रियां हटाते हैं और त्वचा को जवां बनाए रखते हैं. इसके लिए आपको इसका लगातार सेवन करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी क्सिन निखरी हुई लगती है. इसके साथ ही इसमें मौजूद मिटामिन स्किन सेल्स में जान भर देते हैं.
- वहीं बता दें कालें अंगूरों का रोजाना सेवन करने से ये बालों का गिरना, बालों का सफेद होना जैसे समस्या दूर करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Weight Loss Tips: मोटापे से पाना है छुटकारा तो इस तरह बनाएं Roti, जाने बनाने की विधि
Green Tea में मिलाकर पिएं ये चीजें, कैंसर तक रोकने में हो सकते हैं मददगार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)