Health Care Tips: वजन कम करने में मदद कर सकते हैं Green Almonds, जानें इन्हें खाने के फायदे
Health Care Tips: हरे बादाम को लोग खाना कम पसंद करते हैं लेकिन हरे बादाम एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. चलिए जानते हैं इसके फायदे.
Green Almonds Benefits: हरे बादाम के बारे में आपने शायद पहले कभी न सुना हो. हरे बादाम कच्चे बादाम होते हैं जिनकी बाहरी बनावट मखमली होती है. हालांकि लोगों को हरे बादाम का स्वाद कड़वा लगता है. इसलिए लोग इन्हें खाना पसंद नहीं करते हैं. हरे बादाम को काटकर इनके बीच का हिस्सा निकाल कर खाया जाता है जो बहुत नरम होता है. वहीं हरे बादाम को पेड़ पर सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है जो बाद में मेवे वाले सूखे बादाम के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं. हरे बादाम एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं. जिससे आपको वजन कम करने में मदद मिलती है. ऐसे में हम यहां आपको हरे बादाम खाने के फायदे बताएंगे. चलिए जानते हैं.
वजन घटाने (Weight Loss) में मदद करते हैं हरे बादाम (Green Almonds)
हरें बादाम में हेल्दी फैट होता है जिनके सेवन करने से हमें वेट लॉस करने में मदद मिलती है. वहीं हरे बादाम खाने से हमको अपने शरीर के अतिरिक्त वसा को कम करने और फिट रहने में मदद मिलती है. हरे बादाम में एक दुर्लभ प्रकार की कैलोरी होती है जो वजन घटाने में सहायक है.
दिल को रखता है हेल्दी
हरे बादाम में फ्लेवोनॉयड्स होते हैं जो हमारे शरीर में एंटीऑक्सीडेंट की पावर को बूस्ट करते हैं. वहीं ये बादाम शरीर में मौजूद ब्लड सेल्स की दीवार को हर तरह की क्षति से बचाते हैं.
दातों को मजबूत बनाते हैं हरे बादाम
हरे बादाम में फस्फोरस की मात्रा अधिक होती है जो हमारे दांतो और हड्डियों के लिए फायदेमंद होते हैं.इसलिए अगर आप हरे बादाम का सेवन रोजाना करते हैं तो इससे आपके मसूडें और दांत मजबूत होते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढे़ं
Weight Loss Tips: तेजी से करना है वेट लॉस? तो डाइट में शामिल करें ये अनाज
Health Care Tips: इस तरह से न करें सलाद और सूप का सेवन, सेहत को हो सकता है नुकसान