Health Mistake To Avoid Winter: बदलते मौसम में न सिर्फ व्यक्ति के खान-पान में ब्लकि उसके रहन-सहन की आदतों में भी काफी बदलाव आ जाता है. ऐसे में अगर ये आदतें हेल्दी न हो तो व्यक्ति अनजाने में ही कई गंभीर रोगों की चपेट में भी आने लगता है. वहीं ऐसी ही गलत आदतों में शामिल हैं ठंड के मौसम में गर्म पानी से नहाने की आदत.वहीं अभी आप ये सोच रहें होंगे कि इसमें गलत क्या है लेकिन हम यहां आपको बता दें कि ठंड के मौसम में घंटों से नहाने से आपकी खूबसूरती धीरे-धीरे कम हो सकती है. चलिए ऐसें में यहां आपको बताएंगे कि सर्दी के मौसम में आप और क्या-क्या गलतियां करते हैं.
देर तक गर्म पानी से नहाना-देर तक गर्म पानी से नहाने से शरीर ही नहीं आपके दिमाग पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. बता दें कि गर्म पानी से नहाने से ये केराटिन नाम के स्किन सेल्स को डैमेज करके स्किन में खुजली, ड्रायेनस और रैशेस की समस्या को बढ़ाता है.
अधिक कपड़े-सर्दियों के मौसम में खुद को गर्म रखने के लिए कई लोग ज्यादा कपड़े पहनते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपका शरीर ओपरहीटिंग का शिकार हो सकता है. इसलिए सर्दियों में ज्यादा गर्म कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
डाइट अधिक बढ़ जाती है-सर्दियों में इंसान को भूख बहुत ज्यादा लगती है. इसकी वजह से वो अपनी सेहत की परवाह किए बिना कुछ भी खाने लगता है. वहीं आपकी इस गलत आदत की वजह से आपका वजन भी बढ़ सकता है. ऐसे में आपको सर्दियों में फाइबर से भरपूर सब्जियों और फलों का सेवन करना चाहिए.
पानी कम पीना-सर्दियों में लोगों को प्यास कम लगती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि सर्दियों में आपके शरीर को पानी की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में आपको किडनी और पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है.इसलिए सर्दियो में भी पानी खूब पिएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Health Care Tips: मोटापा कम करने में मदद करता है Mushroom, जानें इसके गजब के फायदे
Health Care Tips: आप भी हैं चीनी चावल खाने के शौकीन? तो हो जाएं सावधान