Good Sleep Tips: हमें कई बार बताया जाता है कि रात में 8 घंटे की नींद हर इंसान के लिए जरूरी है. अच्छी नींद से शरीर रिलेक्स होता है. जबकि आधी अधूरी नींद से शरीर में कमजोरी और सुस्ती आती है. हालांकि आपको बता दें कि सच से है कि सोने का कोई आदर्श समय नहीं होता. वहीं कुछ लोगों को 8 घंटे से कम तो कुछ लोगों को 8 घंटे से ज्यादा सोने की जरूरत पड़ सकती है. वहीं अगर ढंग की नींद ना मिले तो पूरा दिन खराब होता है. वहीं अगर ढंग की नींद ना मिले तो पूरा दिन खराब होता है. वहीं अगर नींद जरूरत से ज्यादा ले ली जाए तो सिर दर्द जैसी परेशानी होने लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादातर लोग इस बात को सच मान बैठे हैं कि 8 घंटे की नींज जरूरी है.  ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि इंसान को कितनी नींद की जरूरत होती है. आइये जानते हैं.


एक व्यक्ति को कितनी नींद की जरूरत होती है?


वैसे तो स्वस्थ लोगों के लिए 6 से 7 घंटे की नींद पर्याप्त होती है लेकिन कुछ लोगों को 9 घंटे की नींद के बाद भी आराम की जरूरत पड़ सकती है.


आइये जानते हैं आपको कितनी देर सोना चाहिए-


मासिक धर्म चक्र- मासिक धर्म चक्र से पहले एक महिला का शरीर कई सारे आंतरिक परिवर्तनों से गुजरता है. वहीं इस समय महिलाओं को ठीक होने के लिए सामान्य से ज्यादा नींद की जरूरत होती है.इसलिए इस दौरान को महिलाओं को 9 घंटे की नींद लेनी चाहिए.


मौसमी परिवर्तन- बाहरी वातावरण या मौसम में होने बदलाव आपकी नींद की जरूरत को बदल सकता है. मौसम बदलता है तो आपको देर रात तक नींद नहीं आएगी. इसलिए बदलते मौसम में नींद ज्यादा नींद आती है. इस दौरान आपको 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए.


ये भी पढे़ं


Health Tips: ये आदतें बनाती हैं आपको ऑफिस में सबका दुश्मन, जानिए इनके बारे में


Health Care Tips: सुबह खाली पेट आंवला पानी पीने से होते हैं गजब के फायदे, इस तरह करें सेवन


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.