(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Health Care Tips: Apple Cider Vinegar का इस्तेमाल करने वाले लोग न करें ये गलतियां, हो सकता है सेहत को नुकसान
Health Care Tips: ऐप्पल साइडर विनेगर के भी कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. हम यहां आपको बताएंगे कि ऐप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
Apple Cider Vinegar: सेब का सिरका ज्यादातर हर किचन में पाया जाता है. वहीं ऐप्पल साइडर विनेगर के भी कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. ऐप्पल साइडर विनेगर न सिर्फ हमारे फूड आइटम्स में इस्तेमाल की जाने वाली जरूरी किचन की सामग्री है बल्कि इसके इस्तेमाल से कई बीमारियों के जोखिम को भी कम किया जा सकता है. वहीं बहुत कम लोग इसका सही से इस्तेमाल करना नहींं जानते हैं जिसके चलते ये सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि ऐप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए. आइये जानते हैं.
खाली पेट पी लेना- क्या आपको पता है कि ऐप्पल साइडर विनेगर का खाली पेट पीने से भयंकर नुकसान हो सकता है. इससे गले में इंफेक्शन हो सकता है. इसके अलावा एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है. इसलिए इसे खाली पेट पीने से बचें.
बार-बार अधिक मात्रा में पीना- ऐप्पल साइडर विनेगर अम्लीय पदार्थ होने के कारण दांतो के लिए हानिकार हो सकता है. इसका सेवन करने से आपके दांतों को गंभीर नुकासन पहुंच सकता है. खासकर तब जब आप इसका बार-बार सेवन करते हैं. इसलिए इसका बार-बार सेवन ना करें. वहीं अगर आप ऐप्पल साइडर विनेगर को रोजाना पीते हैं तो कोशिश करें इसे पतला करके पिएं क्योंकि बिना पतला किए ये आपके दांतो को नुकासन पहुंचा सकता है. वहीं इसके अधिक सेवन से कैविटी और दांतो में सड़न की समस्या हो सकती हैं.
एसीवी को डायलूट न करना- ऐप्पल साइडर विनेगर बहुत अम्लीय होता है इसलिए इसे अकेले पीने से बचें. इसके लिए एक बड़े ग्लास में एक चम्मच एसीवी मिलाकर भोजन के साथ इसका सेवन कर सकते हैं. वहीं अगर आप चाहे तो ऐप्पल साइडर विनेगर को नींबू, शहद के साथ भी मिलाकर पी सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Weight Loss Tips: इन घरेलू नुस्खों से पाएं मोटापे से छुटकारा, बचेगा Gym का खर्चा
Health Care Tips: शरीर के लिए अमृत का काम करेगी हींग, इस तरह से करें इस्तेमाल
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.