Disadvantages of Sunscreen:  गर्मी में ज्यादातर लोग घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों का मानना है कि सनस्क्रीन आपकी स्किन को धूप से बचाती है. हालांकि क्या आपको पता है कि अगर आप रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकती है. जीं हां... ये सच है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि सनस्क्रीन लगाने से आपकी स्किन को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं. आइये जानते हैं.


सनस्क्रीन लगाने के नुकसान-


केमिकल पहुंचा सकता है नुकसान


क्या आपको पता है कि सनस्क्रीन को बनाने में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जब आप सनस्क्रीन का ज्यादा यूज करते हैं तो इसके कुछ केमिकल्स आपकी स्किन में पहुंच जाते हैं. जो कि आपकी स्किन के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है. इसलिए सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें.


स्किन एलर्जी


ये तो सबको पता है कि सनस्क्रीन को बनाने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन पर खुजली, लाल चकत्ते, त्वचा पर लालपन और सूजन जैसी समस्या हो सकती हैं. वहीं अगर आप भी सनस्क्रीन लगाते हैं और आपको भी कोई दिक्कत महसूस होती है तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें.


आंखों में जलन की समस्या


सनस्क्रीन लगाते समय कई बार ये आंखों में भी चली जाती है. जिसके कारण आखों में दर्द, जलन की समस्या हो सकती है.क्योंकि सनस्क्रीन में काफी मात्रा में केमिकल होते हैं इसलिए आप जब भी सनस्क्रीन लगाएं तो ध्यान रखें कि वो आंखो ना चली जाएं. अगर आंखों में सनस्क्रीन चली जाए तो उसे तुरंत ठंडे पानी से धो लें.


मुहांसों की समस्या


अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप सनस्क्रीन लगाते है तो आपको मुहांसों की दिक्कत हो सकती है, इसलिए ऑयली स्किन वालों को सनस्क्रीन लगाने से बचना चाहिए.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: Earbuds से कान साफ करने से हो सकती हैं ये Problems, जानें कही आप तो नहीं कर रहे ये गलती


Health Care Tips: इन टिप्स को फॉलो करके चौड़े कंधों को दिखा सकते हैं स्लिम, जानें कैसे